IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से है और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने सीजन का आगाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के मैदान में करेगी। संजू सैमसन की अगुवाई में टीम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और वे जरूर चाहेंगे की टीम इस बार टॉप 4 में जगह बनाए।
आईपीएल 2024 की रणनीति बनाते वक्त मैनेजमेंट ने टीम में कुछ खामियां पाई और आईपीएल के मिनी ऑक्शन में उसे दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने बल्लेबाजी को और मजबूत बनाने के लिए रोवमेन पॉवेल को खरीदा। इसके बाद गेंदबाजी को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने आवेश खान को LSG से ट्रेड कर टीम में शामिल किया और एक घातक गेंदबाज नंद्रे बर्गर को भी टीम में एड किया है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार बेहद ही घातक नजर आ रही है। आपको यह तो पता ही होगा की राजस्थान रॉयल्स की टीम युवा खिलाड़ियों को मौका देने और उनके टैलेंट को उजागर करने के लिए जानी जाती है। इस आर्टिकल में हम उन युवा बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्हें आईपीएल 2024 में एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिल सकता है।
3. शुभम दुबे
Shubham Dubey (Pic Source-Twitter)
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मिनी ऑक्शन में सभी टीमों को मात देकर शुभम दुबे (Shubham Dubey) के लिए 5.80 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शुभम दुबे पर बड़ा दांव खेला है और यशस्वी जायसवाल के जैसे अगर उनका यह सिक्का भी हीरा निकाल जाता है और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 के फाइनल की राहें आसान बन सकती हैं। घरेलू क्रिकेट में बतौर फिनिशर शुभम दुबे अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उन्हें टी-20 क्रिकेट के आँकड़ें बेहद ही शानदार हैं।
घरेलू क्रिकेट में वह विदर्भ की तरफ से खेलते हैं और खेले गए 20 टी-20 मैच में उन्होंने 145 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं। आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) शुभम दुबे को इम्पैकट सब्स्टीट्यूट के तौर पर खिला सकती है और वह बड़ा कारनामा करके दिखा सकते हैं
2. ध्रुव जुरेल
Dhruv Jurel (Pic Source-Twitter)
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था, और पिछले बार के मुताबिक इस बार उनके प्रदर्शन में काफी सुधार दिखने वाला है। हालांकि, उन्होंने 152 रन बनाए थे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 172.73 था जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर सूर्यकुमार यादव हैं जिनके नाम किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा 181.14 की स्ट्राइक से रन बनाने का रिकार्ड है।
Dhruv Jurel ने RR के दिग्गज खिलाड़ियों के रहते हुए अपना नाम बनाया है और आने वाले समय में वह फ्रेंचाईजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। वहीं, जुरेल ने पिछले सीजन जिस साहस के साथ क्रिकेट खेला है, वह इस सीजन और बेबाक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहेंगे। अपने कमाल के बल्लेबाजी के कारण उन्हें 23 साल की उम्र में टेस्ट टीम में डेब्यू करने का भी मौका मिला। उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण और Criteria पूरी करने पर बीसीसीआई से उन्हें Annual Contract भी मिला है।
1. रियान पराग
Riyan Parag. (Photo Source: Twitter)
22 साल के रियान पराग (Riyan Parag) ने 5 आईपीएल सीजन खेल लिया है लेकिन अब तक उन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन ढंग से नहीं किया है। आईपीएल 2024 में उन्हें खुद को साबित करने के लिए बेहतर मौका मिलने वाला है। उन्होंने हाल ही में असम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है।
Riyan Parag ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया। 82 के औसत और 182.20 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाए वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने इसके साथ ही 11 विकेट लिए, जिसका मतलब यह है की वह राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में छठवें गेंदबाजी ऑप्शन बन सकते हैं।
रियान पराग ने हाल ही में खेले रणजी ट्रॉफी में 75.68 के औसत से 378 रन जड़े हैं। घरेलू क्रिकेट में कमाल का फॉर्म दिखाने के बाद वह आईपीएल में भी अपने नाम का लोहा मनवाने के लिए तैयार होंगे और RR के मैनेजमेंट का विश्वास जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।