BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस 

IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस 

#image_title

Shane Bond. (Photo by Harry Trump-ICC/ICC via Getty Images)

आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले राजस्थान राॅयल्स फ्रेंचाइजी ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा परिवर्तन किया है। बता दें कि टीम ने आगामी सीजन के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बाॅन्ड (Shane Bond) को दोहरी भूमिका के लिए टीम के साथ जोड़ा है।

बता दें कि राजस्थान राॅयल्स के लिए वह आगामी सीजन में ना सिर्फ गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं, बल्कि वह टीम के सहायक कोच की भूमिका में भी काम करेंगे।

गौरतलब है कि माॅडर्न क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार बाॅन्ड साल 2012 से 2015 तक कीवी टीम में गेंदबाजी कोच की भूमिका में काम कर चुके हैं। तो वहीं बाॅन्ड की ही कोचिंग में कीवी टीम ने साल 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी।

Shane Bond को आईपीएल का भी खासा अनुभव

साथ ही आपको बता दें कि साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया, और उनकी कोचिंग में टीम ने 9 सीजन में चार खिताब भी जीतने में कामयाब रही। तो वहीं बाॅन्ड की ही कोचिंग में इस समय के टी-20 स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल मेगलेगन उनसे गेंदबाजी गुर सीख चुके हैं।

दूसरी ओर, राजस्थान राॅयल्स से जुड़ने के बाद शेन बाॅन्ड के सामने टीम के तेज गेंदबाजों को फिर से एक साथ लाने की जरूरत होगी, तो वहीं बाॅन्ड की कोचिंग में टीम के कोर बाॅलर प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, ओबेद मैकाॅय, केएम आसिफ और कुलदीप यादव तेज गेंदबाजी के नए गुर सीखते हुए नजर आएंगे।

तो वहीं राजस्थान राॅयल्स से शेन बाॅन्ड के जुड़ने के बाद टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा ने कहा-  शेन आधुनिक क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं। और उन्होंने इस खेल के कुछ बेस्ट खिलाड़ियों को गाइड किया है। वह अपने साथ काफी अनुभव और ज्ञान लेकर आते हैं।

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में 9वें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आई सामने, स्टार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Exit mobile version