Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: रवि बिश्नोई के केन विलियमसन के कैच को लेकर जोंटी रोड्स ने रखा अपना पक्ष

Jonty Rhodes and Ravi Bishnoi (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की। लखनऊ टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए थे जिसके जवाब में कप्तान शुभमन गिल की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस मैच में लखनऊ टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने केन विलियमसन का अपनी ही गेंदबाजी में काफी अच्छा कैच पकड़ा जिसको तमाम लोग देख हैरान रह गए। रवि बिश्नोई के इसी कैच को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने युवा स्पिनर की जमकर प्रशंसा की। जोंटी रोड्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में गिना जाता है।

आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें जोंटी रोड्स ने कहा कि, ‘रवि बिश्नोई जैसा खिलाड़ी मुझे थका देता है और अभ्यास का एक दिन भी मिस नहीं करता है। अगर हम लोग ग्राउंड पर हैं तो रवि हर दिन कैच पकड़ते हैं। रवि अपनी गेंदबाजी में तो जमकर अभ्यास करते हैं लेकिन बल्लेबाजी में बिल्कुल भी नहीं और जब बात फील्डिंग की आती है तब उन्हें डगआउट पर कभी भी बैठे हुए नहीं देखा जाता है।’

यह रही वीडियो:

𝙄𝙛 𝙮𝙤𝙪 𝙙𝙤𝙣’𝙩 𝙜𝙤, 𝙮𝙤𝙪’𝙡𝙡 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙠𝙣𝙤𝙬 😎

– Jonty Rhodes

The secret recipe to taking blinders, just like Ravi Bishnoi took one yesterday! 🙌#TATAIPL | #LSGvGT | @LucknowIPL | @JontyRhodes8 pic.twitter.com/pyCQ2XJOKT

— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024

इस कैच को लेकर रवि बिश्नोई ने कहा कि, ‘मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आया, मैं सिर्फ गेंद पर रिएक्ट कर रहा था। मेरा मोमेंटम साइट पर जा रहा था लेकिन मैंने सोचा कि कैच पकड़ने के लिए दूसरी और जाना चाहिए। मैंने वही किया और कैच पूरा किया।’

जोंटी रोड्स में आगे कहा कि, ‘जब आप गेंदबाजी कर रहे होते हैं तब आपको ऐसे रिएक्ट करना पड़ता है। उनके साथ सबसे अच्छी बात यह थी कि वो पीछे गए और अपने आप को समय दिया। जब आप गेंद देख रहे होते हैं तो आपको कड़े हाथों से जाना पड़ता है। उन्होंने सेकंड से भी पहले रिएक्ट किया और यह बहुत ही अच्छी बात थी।’

আরো ताजा खबर

Champions Trophy शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एनरिक नाॅर्खिया हुए टूर्नामेंट से बाहर 

Anrich Nortje (Photo Source: X/Twitter)Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्राॅफी शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि बैक इंजरी...

‘हम फाइनल में हैं’ साउथ अफ्रीका के WTC Final में पहुंचने के बाद हो रही आलोचनाओं पर कप्तान टेम्बा बावुमा

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट जगत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो टीमें मिल गई है। बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद...

VHT 2024-25: कर्नाटक की जीत में छाए देवदत्त पडिक्कल, मैच विनिंग पारी खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया

Devdutt Padikkal (Pic Source-X)विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से मात दी और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह...

BGT 2024-25 के दौरान रविचंद्रन अश्विन के हैरतअंगेज संन्यास को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

R Ashwin and Kapil Dev (Image Source: BCCI)भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव इस बात से काफी निराश है कि अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई...