Rajat Patidar (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनका विकेट मुकेश कुमार ने झटका। विराट कोहली ने इस मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन वो 13 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 27 रन ही बना पाए।
हालांकि टीम की ओर से रजत पाटीदार ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की आक्रामक पारी खेली। रजत पाटीदार ने दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। रजत पाटीदार के अलावा विल जैक्स ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली। विल जैक्स ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े।
कैमरून ग्रीन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दिल्ली टीम की ओर से खलील अहमद ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके जबकि रासिख डर सलाम ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 188 रन बनाने होंगे
दिल्ली को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 188 रन बनाने होंगे। दिल्ली के पास ऐसे कई अच्छे बल्लेबाज है जो इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेले हैं और 10 अंकों के साथ टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। दिल्ली ने अभी तक इस सीजन में 12 मैच में 12 अंक हासिल किए हैं और वो आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है।