आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले अब डेढ़ महीने से भी कम का समय बचा है। बता दें कि आईपीएल का आगामी सीजन मार्च के आखिर या अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं।
किसी भी समय आईपीएल के सीजन की घोषणा की जा सकती है। तो वहीं इस सीजन के लिए गत चैंपियन और पांच बार खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है।
सीएसके ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। तो वहीं आगामी सीजन में हर बात की तरह इन तीन गेंदबाजों पर सभी फैंस की नजर रहने वाली है। तो आइए इन तीन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं-
1. महीश तीक्षणा
Maheesh Theekshana (PTI)
चेन्नई सुपर किंग्स का इतिहास रहा है कि यह अपनी टीम में स्पिनर्स पर खासा ध्यान रखती है। बीते समय में टीम के लिए मुथैया मुरलीधरण, सूरज रणदीप, रविंचद्रन अश्विन और शादाब जकाती जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज खेल चुके हैं।
तो वहीं आगामी सीजन में एक बार फिर क्रिकेट फैंस की नजरें श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) पर रहने वाली है। चेपाॅक की स्पिन फ्रेंडली पिच को ध्यान में रखते हुए वह सीएसके के लिए काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
धोनी तीक्षणा को नई और पुरानी गेंद से इस्तेमाल करते हैं। तो वहीं साल 2022 और 2023 आईपीएल सीजन में तीक्षणा ने क्रमश 12 और 11 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, अब उनकी निगाहें अपने इस आंकड़े को सुधारने पर होंगी।
2. मुकेश चौधरी
Mukesh Choudhary (TOI)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने आईपीएल के डेब्यू सीजन में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था। तो वहीं आईपीएल के आगामी सीजन में एक बार फिर से क्रिकेट फैंस की नजरें मुकेश पर रहने वाली हैं।
साल 2022 में चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले मुकेश ने उस सीजन में 9.32 की इकोनाॅमी से 13 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, आईपीएल का पिछला सीजन वह इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे। लेकिन आईपीएल 2024 में एक बार मुकेश अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। बता दें कि मुकेश गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं, जो उन्हें पावरप्ले में एक घातक गेंदबाज बनाती है।
3. दीपक चाहर
Deepak Chahar (PTI)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर भी क्रिकेट फैंस की निगाहें रहने वाली है। वह चेन्नई के तेज गेंदबाजी के अगुआ हैं। दीपर की स्विंग गेंदबाजी किसी भी वर्ल्ड क्लास बैटर को परेशान करने के लिए काफी है।
हालांकि, आईपीएल 2022 में वह बैक इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे, तो वहीं हैमस्ट्रिंग के चलते उन्हें पिछले सीजन भी कुछ मैचों से बाहर होने पड़ा था। इस सीजन उन्होंने 10 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए थे। तो वहीं आईपीएल में उन्होंने खेले गए 73 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं।