Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साल 2017 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। हैदराबाद के लिए पहला सीजन खेलने के बाद वे साल 2018 से लगातार राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए खेल रहे हैं।
इस दौरान वह टीम के एक अहम गेंदबाज बनकर उभरे हैं। आरसीबी के लिए खेलते हुए सिराज ने 85 आईपीएल मैचों में 80 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही जब टीम ने 2020, 2021 और 2022 आईपीएल सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई थी, तो सिराज ने गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
साथ ही ये बात भी पूरी तरह सच है कि आरसीबी ने कई बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है, लेकिन एक बार भी ट्राॅफी नहीं जीत पाई है। तो वहीं इन दिनों मोहम्मद सिराज की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी ही टीम का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सिराज से जब आरसीबी के फैन मिस्टर नैग्स ने पूछा कि आपका ड्रीम क्या है, तो सिराज कहते हैं मैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राॅफी को उठाना चाहता हूं। विनर इंडिया। इसके बाद मिस्टर नैग्स सिराज से पूछते हैं कि क्या आरसीबी के लिए आपको ऐसा सपना आता है, तो सिराज हंसते हुए नजर आते हैं।
देखें मोहम्मद सिराज की ये वायरल वीडियो
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 14, 2024
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को चाहिए हर हाल में जीत
दूसरी ओर, आपको जारी सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो टीम ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 6 में ही जीत हासिल कर पाई है। तो 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। साथ अब उसे आईपीएल के जारी सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।