Mohammad Nabi Deletes Cryptic Instagram Story
मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया। MI के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। खासकर जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और तीन-तीन विकेट चटकाए। हालांकि, मुकाबले के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने अफगानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी से एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं कराई।
इसको लेकर फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट ने सवाल भी उठाए। इस बीच मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्हें ओवर नहीं देने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना करने वाली cryptic इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, लेकिन बाद में उन्होंने यह इंस्टा स्टोरी डिलीट कर दी। हालांकि, डिलीट करने से पहले नबी के इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यहां देखें वायरल तस्वीर
Mohammad Nabi’s Instagram story. pic.twitter.com/Rk4qWoIOsl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 19, 2024
गौरतलब है कि, मैच में नबी (Mohammad Nabi) ने दो कैच लिए और एक रनआउट भी किया। आपको बता दें कि मोहम्मद नबी ने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में अब तक 6 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 43 रन दिए हैं। लेकिन ऑफ स्पिनर को अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है।
मुंबई ने दर्ज की तीसरी जीत
मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं रोहित शर्मा ने 36 रन, जबकि तिलक वर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया।
इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त 14 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद पंजाब मुश्किल में थी, लेकिन शशांक सिंह (41) और आशुतोष शर्मा (61) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। इसके साथ ही MI ने इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की।