Matthew Wade. (Photo Source: IPL/BCCI)
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले दो मैच को मिस करेंगे। दरअसल मार्च 21 से 25 तक शेफ़ील्ड शील्ड का फाइनल खेला जाएगा और मैथ्यू वेड इस महत्वपूर्ण मैच में तस्मानिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंज बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
तस्मानिया के मुख्य कोच जेफ वॉ इस बात से काफी खुश है कि मैथ्यू वेड ने शेफील्ड शील्ड के फाइनल के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। गुजरात टाइटंस इसके बाद 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में मैच खेलेगा। होबार्ट में तस्मानिया के मुख्य कोच जेफ वॉ ने रिपोर्टर को बताया कि, ‘मैथ्यू वेड ने गुजरात टाइटंस से बात कर ली है और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को फाइनल में खेलने की अनुमति दे दी है। गुजरात टाइटंस भी उनके इस फैसले से काफी खुश है।
मैथ्यू वेड के पास काफी अनुभव है और उनका यही अनुभव तस्मानिया के लिए फाइनल में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। हम इस फाइनल को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।’
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था और इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
हालांकि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। गुजरात टाइटंस के पास मैथ्यू वेड के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिद्धिमान साहा का विकल्प मौजूद है। यही नहीं आईपीएल 2024 की नीलामी में टीम ने झारखंड के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज को 3.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।