Ashutosh Sharma (Photo Source: IPL/BCCI)
18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि पंजाब किंग्स की ओर से आशुतोष शर्मा के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने नहीं छोड़ पाया।
बता दें, आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली। आईपीएल 2024 में आशुतोष शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स एक समय 14 रन पर 4 विकेट खो चुका था जिसके बाद आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया।
हालांकि आशुतोष शर्मा की इस पारी के बावजूद पंजाब किंग्स अपने घर में हार गया। मैच खत्म होने के बाद आशुतोष शर्मा ने हेड ऑफ़ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर की जमकर प्रशंसा की। यही नहीं युवा बल्लेबाज ने यह भी कहा कि उन्हीं की वजह से वो अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने रख पाए।
आशुतोष शर्मा ने कहा कि, ‘जो सेलिब्रेशन मैंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया वो संजय बांगर सर के लिए था। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और उन्होंने भी मुझे काफी चीजों के बारे में बताया है। उन्होंने मुझे मौका दिया है और यह भी बताया है कि मैं कोई Slogger नहीं हूं और मैं क्रिकेटिंग शॉट्स खेल सकता हूं। बस मुझे फोकस करने की जरूरत है। उनका यह छोटा सा बयान मेरे लिए बहुत बड़ा था। मैं वही चीज़ फॉलो कर रहा हूं और इसी की वजह से मेरा खेल भी काफी बदला है।’
पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को लेकर आशुतोष शर्मा ने रखा अपना पक्ष
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक 7 मैच में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स 9वें पायदान पर है। अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर आशुतोष शर्मा ने कहा कि, ‘हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिस तरीके से हम खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं वो बिल्कुल ही सही है।
हार और जीत खेल का ही पहलू है। मतलब इससे रखता है कि आप कैसा खेल रहे हैं और हम एक टीम की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर हम इसी फॉर्म में आगे भी खेलते रहे तो मुझे पूरा भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और मैच जीत सकते हैं।’