RCB (Photo Source: BCCI/IPL)
पूर्व खिलाड़ी और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है। आकाश चोपड़ा ने यह बयान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले दिया।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मैच जीतना ज्यादा जरूरी है।
ऐसा इसलिए क्योंकि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल 2024 में 6 मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यही नहीं उन्हें अपने पिछले चार मैच में हार झेलनी पड़ी है। आरसीबी के प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। कई लोग बेंगलुरु टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की और कहा कि, ‘बेंगलुरु का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि अब आरसीबी फैंस भी यही कह रहे हैं कि, ‘एक ही दिल है और उसे आप कितनी बार तोड़ेंगे। सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आई हुई है। मैंने किसी भी टीम के लिए इतने मीम नहीं देखे हैं। बेंगलुरु के मैच से पहले या बाद में अगर आप इंस्टाग्राम या यूट्यूब शॉर्ट्स पर जाएंगे तो आप यही देखेंगे।’
विराट कोहली को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा
विराट कोहली को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘पहले खिलाड़ी जिस पर मेरा फोकस होगा वो है विराट कोहली। ऑरेंज कैप उनके सिर पर है और आगे भी रहेगी। पिछले मैच में अनुभवी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे, उनको जसप्रीत बुमराह ने आउट किया था लेकिन दो लगातार मैच में विराट जल्दी आउट नहीं होते हैं और हैदराबाद के खिलाफ उन्हें शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।’
विल जैक्स को लेकर चोपड़ा ने कहा कि, ‘विल जैक्स मेरे दूसरे खिलाड़ी होंगे क्योंकि मुझे लगता है कि वो जरूर खेलेंगे और इस बार मैक्सवेल को टीम से हटाया जाएगा और कैमरून ग्रीन को उनकी जगह लाया जाएगा। विल जैक्स काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। भले ही पिछले मैच में वो जल्दी आउट हो गए हो लेकिन गेंद और बल्ले से शानदार ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’