Rohit Sharma (Pic Source-X)
आईपीएल के 17वें संस्करण का पांचवां मैच गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया था। इसके बाद से फैंस ये देखने के लिए बेचैन थे कि हार्दिक अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ कैसे खेलते हैं।
रिकी पोंटिंग के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित ने आईपीएल 2013 के बीच में कमान संभाली। तब से, उन्होंने 2023 तक पांच बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया है, जब दिसंबर में, प्रबंधन ने हार्दिक पांड्या को तब से फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि रोहित इसको लेकर क्या सोच रहे हैं। बता दें कि हार्दिक ने दो सीजन में गुजरात की कप्तानी की जहां उन्होंने एक सीजन टीम को चैंपियन बनाया, वहीं दूसरे सीजन में उनकी टीम उपविजेता रही।
GT के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने की अपनी तैयारियों को लेकर बात
इसी बीच गुजरात के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित ने मैच से पहले वह किस तरह अपने आप को तैयार करते हैं, उसको लेकर बात की है, और साथ ही आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी चर्चा की है।
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा ने कहा, ‘मेरे लिए तैयारी करना हमेशा बहुत अहम होता है, अच्छी तैयारी से किसी भी मैच में उतरने के लिए काफी कॉन्फिडेंस मिलता है।
तो हां ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो मैं किसी भी मैच में उतरने से पहले करता हूं, काफी कुछ मैं कर चुका हूं और कुछ-कुछ चीजें बची हैं, जो मैं अभी करूंगा और मैं मैच के लिए तैयार रहूंगा। कई नए चेहरे ऑक्शन के बाद टीम में आए हैं, कई युवा खिलाड़ी टीम से जुड़े हैं, उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में और इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद करता हूं कि ये लड़के शुरुआत से ही छाप छोड़ने में कामयाब होंगे।’