BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के खराब प्रदर्शन पर भड़के होड कोच संजय बांगर, कहा- हम होमग्राउंड में ज्यादा मैच….

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के खराब प्रदर्शन पर भड़के होड कोच संजय बांगर, कहा- हम होमग्राउंड में ज्यादा मैच….

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के खराब प्रदर्शन पर भड़के होड कोच संजय बांगर, कहा- हम होमग्राउंड में ज्यादा मैच….

Sanjay Bangar (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल का 17वां सीजन पंजाब किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। लीग स्टेज के आखिरी मैच में पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। और टीम ने 14 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट को 9वें स्थान पर खत्म किया है। पंजाब किंग्स के हेड कोच संजय बांगर ने हाल ही में टीम की गलितयों को हाइलाइट्स किया है, जिसके चलते वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए।

यह निश्चित रूप से यह एक चिंताजनक पहलू है- संजय बांगर

संजय बांगर के अनुसार पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन सबसे बड़ी समस्या होमग्राउंड पर ज्यादा मैच नहीं जीत पाना था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, ‘हम घरेलू परिस्थितियों में ढल नहीं पाए। हमने घर से बाहर सात में से चार मैच जीते लेकिन सात घरेलू मैचों में से हम सिर्फ एक ही जीत सकें। इसलिए, अगर किसी टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है, तो निश्चित रूप से यह एक चिंताजनक पहलू है।’ 

पंजाब किंग्स ने मिड सीजन चार लगातार मैच हारे थे, जिसमें से दो क्लोज गेम था। जिसने टीम को काफी ज्यादा ठेस पहुंच पाई थी। संजय बांगर ने प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की भी खूब तारीफ की है। ‘यदि आप प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के प्रदर्शन को देखें, तो यह बैटिंग डिपॉर्टमेंट में हमारे लिए बड़ी सकारात्मक चीजें हैं।’

ECB ने बोला था कि उनके खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगें- संजय बांगर

पंजाब किंग्स के हेड कोच ने आगे इस बात पर भी जोर दिया कि, लियम लिविंगस्टोन, और कगिसो रबाडा की गैरमौजूदगी के चलते टीम को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है। ‘जब हम ऑक्शन में गए, तो ECB (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने स्पष्ट कर दिया था कि उनके सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। मैं कहूंगा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कई कारणों से टूर्नामेंट थोड़ा आगे बढ़ गया। हर कोई एक जैसी स्थिति में था।’ 

संजय बांगर ने अंत में यह भी कहा कि अगर फ्रेंचाइजी को अगले सीजन ट्रॉफी के लिए दावेदारी ठोकनी है। तो टीम को घरेलू मैच जीतने के लिए रास्ते ढूंढने होंगे और प्लान बनाना होगा।

Exit mobile version