Rishabh Pant Ricky Ponting (Photo Source: X/Twitter)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें अब तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा है। आईपीएल 2024 जल्द ही फैंस के बीच दस्तक देने वाला है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में वापसी करने के लिए जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए ऋषभ अपने फैंस को लगातार अपडेट देते रहते हैं। इसी बीच आईपीएल में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है।
उसे यकीन है कि वो खेल पाएगा- रिकी पोंटिंग
मीडिया में ऐसी खबरें चल रही है कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत के फैंस उनकी वापसी की पक्की खबर का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
रिकी पोंटिंग ने ESPNcricinfo पर बात करते हुए बताया, ‘ऋषभ को पूरा विश्वास है कि वह खेल पाएगा। लेकिन किस रोल के लिए होगा इसे लेकर हम निश्चित नहीं हैं। आप सोशल-मीडिया देख रहे होंगे। वह एक्टिव है और अच्छी तरह से चल रहा है।’
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, ‘हम पहले गेम से केवल छह हफ्ते दूर हैं। इसलिए हम कन्फर्म नहीं है कि वह विकेटकीपिंग कर पाएगा या फिर नहीं। लेकिन जब मैं उससे पूछूंगा तो वो यही कहेगा कि मैं हर मैच खेलूंगा, कीपिंग करूंगा और नंबर-4 पर बैटिंग करूंगा। वह बिल्कुल ऐसा ही है, वह बहुत ही डाइनैमिक प्लेयर है। वह स्पष्ट रूप से हमारा कप्तान है। पिछले साल हमने उसे काफी मिस किया था।’
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में टीम के साथ नजर आए थे। वापसी के लिए वो लगातार नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। रिकी पोंटिंग ने आगे बताया कि अगर वह सारे मैचों में खेलने के लिए फिट नहीं रहेंगे, तो फ्रेंचाइजी उन्हें 14 में से 10 मैच या जितने भी गेम हो, टीम में ला सकती है, तो यह बोनस से कम नहीं रहेगा।