Tristan Stubbs (Pic Source-X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडु (Ambati Rayudu) ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को लेकर बड़ा बयान दिया है। रायडु स्टब्स की जारी आईपीएल सीजन में स्ट्राइकिंग क्षमता को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं।
रायडु को लगता है कि स्टब्स साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दूसरे एबी डिविलियर्स बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें बड़ा रास्ता तय करना होगा। गौरतलब है कि कल 14 मई, मंगलवार को जारी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 64वां मैच, अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।
इस मैच में दिल्ली की ओर से आखिरी ओवरों में स्टब्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 57* रनों की नाबाद पारी खेली थी। तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। तो वहीं अब स्टब्स की इस पारी से प्रभावित होकर रायडु ने बड़ा बयान दिया है।
ट्रिस्टन स्टब्स को लेकर अंबाती रायडु ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच हुए मैच के बाद अंबाती रायडु ने एक चर्चा के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- ट्रिस्टन स्टब्स एक बेहतरीन ऑलराउंड पैकेज है। उन्होंने मैच में LSG के खिलाफ एक शानदार ओवर फेंका और जिस तरह से वह इस सीजन गेंद को हिट कर रहे हैं, वो शानदार है। वह छोटी, फुलर के साथ हर लेंथ की गेंद को हिट कर रहा है। वह स्लोअर गेंदों के खिलाफ भी कमाल की बल्लेबाजी करता है।
रायडु ने आगे कहा- वह (ट्रिस्टन स्टब्स) एक जबरदस्त टैलेंट है। वह एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों की तरह दिखता है। हालांकि, उसको वहां तक पहुंचने में अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है। लेकिन उसे बल्लेबाजी करते देखने पर, वो एक दम एबी डिविलियर्स जितना ही अच्छा लग रहा है।