BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: मुझे लगता है कि Andre Russell और Sunil Narine को टीम में बनाए रखने में गंभीर की अहम भूमिका रही है: टॉम मूडी

IPL 2024 मुझे लगता है कि Andre Russell और Sunil Narine को टीम में बनाए रखने में गंभीर की अहम भूमिका रही है टॉम मूडी

#image_title

Andre Russell and Sunil Narine (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 26 नवंबर को अपने द्वारा रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। तो वहीं इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।

बता दें कि रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पिछले सीजन में औसत प्रदर्शन करने वाली कैरेबियाई जोड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) और सुनील नारायण (Sunil Narine) का है। तो वहीं इस बात को लेकर क्रिकेट जगत में खूब चर्चा देखने को मिल रही है।

दूसरी ओर, पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट पंडितों का मानना है कि इसके पीछे केकेआर को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर हैं, जो हाल में ही फ्रेंचाइजी के साथ एक मेंटर के रूप में जुड़े हैं। तो वहीं अब इस बात को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टाॅम मूडी का बड़ा बयान सामने आया है। मूडी का कहना है कि इसके पीछे गंभीर की एक बड़ी भूमिका रही है।

टॉम मूडी का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए टाॅम मूडी ने कहा- आईपीएल में आने वाला साल आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। वे दोनों केकेआर के लिए काफी शानदार क्रिकेटर रहे हैं और टीम के साथ सच में उनका एक यादगार हिस्सा है।

मूडी ने आगे कहा- लेकिन मुझे लगता है कि केकेआर में रसेल और सुनील को बनाए रखने में गौतम गंभीर ने महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गंभीर उनको काफी अच्चे से समझता है, और तीनों ने साथ में क्रिकेट खेला है। वह (गौतम गंभीर) उनमें से बेस्ट क्रिकेट निकालने में सक्षम होगा।

ये भी पढ़ें- BBL 2023-24: एडिलेड स्ट्राइकर्स में चोटिल Rashid Khan को रिप्लेस करेंगे David Payne

Exit mobile version