Ambati Rayudu and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। इसी के साथ भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, अंबाती रायडू इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं।
अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बताया कि, ‘धोनी भाई के साथ आप यह बिल्कुल भी नहीं कह सकते हैं कि उनकी योजना क्या होगी? पिछले कुछ सीजन में हमने ऐसा ही देखा है। मुझे नहीं लगता कि धोनी भाई अपने बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव करेंगे क्योंकि वो युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहेंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि Devon Conway चोटिल है।
धोनी भाई अपनी बल्लेबाजी क्रम में एक या दो पोजीशन ऊपर आ सकते हैं लेकिन टॉप ऑर्डर में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा जाएगा। वो अपनी टीम को देखेंगे और उसके बाद ही खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेंगे। वो 12-13 खिलाड़ियों के साथ ही पूरा सीजन खेलते हुए नजर आएंगे।’
इंपैक्ट खिलाड़ी नियम का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी: अंबाती रायडू
अंबाती रायडू ने आगे कहा कि, ‘इंपैक्ट खिलाड़ी नियम का धोनी अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। वो आराम से बैठकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देंगे। मैं खुद यही चाहता हूं कि धोनी भाई कुछ और सीजन खेले और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करें। यह भी बात है कि अगर धोनी भाई फिट रहते हैं तो उन्हें पूरी सीजन में खेलते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं अगर धोनी भाई 10% भी फिट है तब भी उन्हें पूरे सीजन में भाग लेते हुए देखा जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी हमने देखा था कि उन्हें अपने घुटने में काफी परेशानी हो रही थी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने पूरा सीजन खेला। चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में हराना बहुत ही मुश्किल है। तमाम फैंस भी अपनी टीम के लिए जमकर चीयर करते हैं। चेन्नई में ऐसा देखा गया है कि चाहे हम लोग कहीं भी हो तमाम फैंस धोनी भाई की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं।
उनका फैन बेस बहुत बड़ा है और चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है। आगामी सीजन में भी हमें उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।’