Hardik Pandya-Rohit Sharma and Sunil Gavaskar. (Image Source: Getty Images)
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगामी आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान नियुक्त किए जाने के फैसले का समर्थन किया है।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र को देखते हुए मुंबई इंडियंस (MI) ने भारतीय कप्तान को स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से रिप्लेस करने का बिल्कुल सही फैसला लिया। हालांकि, पांच बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी के इस फैसले से प्रशंसकों में फूट पड़ गई है और दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद की अफवाहें सुर्खियों में छाई हुई रहती हैं।
Rohit Sharma को हटाकर Hardik Pandya को कप्तान बनाना बिल्कुल सही फैसला है: Sunil Gavaskar
लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तान होने से मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी को केवल फायदा ही होगा और फिर इससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बिना किसी दबाव के खेलने की आजादी भी तो मिलेगी। महान बल्लेबाज ने आगे कहा रोहित पर टीम इंडिया की कप्तानी का पहले से ही दबाव है, और अगर ऐसे में MI ने उस दबाव को कम करने की कोशिश की, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “देखिए, उन्होंने हमेशा फ्रेंचाइजी के भविष्य के बारे में सोचा है। रोहित शर्मा पहले से ही 36 साल के हैं और खेल के तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होने के कारण उन पर काफी दबाव भी है। उन्होंने बस कप्तानी के बोझ को कुछ कम करने और हार्दिक पांड्या के युवा कंधों पर वह जिम्मेदारी डालने की कोशिश की है।”
“हार्दिक नंबर 3 या नंबर 5 पर आ सकते हैं “
उन्होंने आगे कहा, “हार्दिक को कप्तानी सौंपने से मुंबई इंडियंस को ही फायदा होने वाला है। उन्होंने ऐसा करते हुए रोहित को टॉप-आर्डर में टॉप गियर पर खुद को खुलकर खेलने की आजादी दे दी है। इसके बाद हार्दिक नंबर 3 या नंबर 5 पर आ सकते हैं और उन्हें लगातार 200 से अधिक का स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं।”