कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरे बार चैंपियन बनने के साथ आईपीएल का 17वां सीजन समाप्त हो गया। गौतम गंभीर की मेंटोरशिप और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 10 साल बाद तीसरा खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उनकी इस जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 4.66 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 14 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल किए।
मिचेल स्टार्क के लिए सीजन की शुरुआत उनके लिए कुछ खास नहीं रही लेकिन प्लेऑफ में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन करके अपनी कीमत के साथ न्याय किया। इस सीजन से पहले KKR ने 24.75 करोड़ रूपये में मिचेल स्टार्क को खरीदा था। वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर रहे। इस आर्टिकल में हम इस सीजन के 10 सबसे महंगे प्लेयर के प्रदर्शन के बारे में बात करेंगे।
आईपीएल 2024 के 10 सबसे महंगे प्लेयर का प्रदर्शन
10) रोवमैन पॉवेल
राजस्थान रॉयल्स ने 7.4 करोड़ रुपए में कैरेबियाई बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि, टीम मैनेजमेंट का यह फैसला गलत साबित हुआ। पॉवेल इस सीजन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और जिस पावर स्ट्राइकिंग के लिए वो जाने जाते हैं वहां भी वो फ्लॉप रहे था। पॉवेल नौ मैचों में सिर्फ 103 रन बनाए। इस वजह से वो अपने प्राइस टैग को सही साबित नहीं कर पाए।
9) शाहरुख खान
Shahrukh Khan (Pic Source-X)
शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 7.4 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि, यह सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सात मैचों में वह सिर्फ 127 रन बना सके। उनकी टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन खराब रहा और वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके।
8) राइली रूसो
Rilee Rossouw (Photo Source: X/Twitter)
अपनी पॉवर हिटिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर राइली रूसो इस सीजन बल्ले से छाप छोड़ने में कामयाब रहे। पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज ने आठ मैचों में 181.90 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 61 रनों का रहा। आईपीएल 2024 से पहले हुए ऑक्शन में राइली रूसो को पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा था।
7) समीर रिजवी
Sameer Rizvi MS Dhoni (Photo Source: X/Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। फ्रेंचाइजी के इस फैसले ने हर किसी को हैरान किया था। हालांकि, युवा बल्लेबाज टीम मैनेजमेंट के इस भरोसे को कायम रखने में कामयाब नहीं हुआ। उन्हें आठ मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ 51 रन बना सके। इस सीजन रिजवी का हाईएस्ट स्कोर 21 रन रहा।
6) स्पेंसर जॉनसन
Spencer Johnson (Pic Source-X)
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर जमकर पैसा बहाया। फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ रुपए में बाएं हाथ के गेंदबाज को टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि, तेज गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ चार विकेट लिए।
5) अल्जारी जोसेफ
Alzarri Joseph. (Photo Source: Twitter)
कैरिबियाई खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे। उन्हें ऑक्शन में 11.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, वह अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए। इस सीजन में उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके।
4) हर्षल पटेल
Harshal Patel (Photo Source: X/Twitter)
पंजाब किंग्स के अनुभवी गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। इस सीजन उन्हें फ्रेंचाइजी ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हर्षल ने इस सीजन 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया।
3) डेरिल मिचेल
Daryl Mitchell. (Image Source: CSK Instagram)
14 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को टीम को खरीदा था। वह इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने 13 मैचों में 142.60 के स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए। इस सीजन उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। लेकिन वो अहम मौकों पर इम्पैक्टफुल पारी खेलने में नाकाम रहे।
2) पैट कमिंस
Pat Cummins (Pic Source-X)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और घातक गेंदबाज पैट कमिंस को 20.75 करोड़ रुपए में खरीदा। उन्होंने अपनी कीमत के साथ न्याय किया और कप्तानी में हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि, कमिंस अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उनकी अगुवाई में हैदराबाद ने कई रिकॉर्ड बनाए। कमिंस के नेतृत्व में हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस सीजन उन्होंने 18 विकेट चटकाए।
1) मिचेल स्टार्क
Mitchell Starc (Photo Source: BCCI/IPL)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 की ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाएं हाथ का ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज इस सीजन शुरुआत में गेंद से बेअसर दिखे। हालांकि, सीजन के अंत तक आते-आते वह अपनी लय में लौट आए। केकेआर के लिए स्टार्क ने 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए।