BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: मिचेल स्टार्क को लेकर आकाश चोपड़ा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, कहा- सबसे महंगा…..

IPL 2024: मिचेल स्टार्क को लेकर आकाश चोपड़ा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, कहा- सबसे महंगा…..

#image_title

Aakash Chopra and Mitchell Starc (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा को उम्मीद है कि आईपीएल 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क को बड़ी कीमत पर खरीदा जाएगा। आपको बता दें कि, स्टार्क ने टूर्नामेंट के 2015 संस्करण के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेला है। हालांकि, उन्होंने इस साल की ऑक्शन लिस्ट में अपना नाम रखा है और उनका बेस प्राइस ₹2 करोड़ है।

मिचेल स्टार्क के लिए ऑक्शन में बड़ी बोली लगेगी- आकाश चोपड़ा

स्पोर्ट्स 18 पर आकाशवाणी शो में, चोपड़ा से पूछा गया कि क्या स्टार्क आईपीएल 2024 की नीलामी में सबसे महंगे प्लेयर होंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “ये एक मिलियन डॉलर सवाल है और स्टार्क को मिलियन डॉलर मिलेंगे भी। मेरा मानना है कि भारतीय रुपए के बाद ऑस्ट्रेलियाई डॉलर सबसे ज्यादा पैसे ले जाएगा।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज पास शानदार गेंदबाजी स्किल है इसी वजह से मेगा ऑक्शन में उनके लिए बड़ी बोली लग सकती है। यहां तक कि इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई डॉलर को भारतीय रुपए के मुकाबले ज्यादा पैसे मिल सकते हैं, क्योंकि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ज्यादा भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया से जिन भी खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है, उसमें मिचेल स्टार्क को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इसकी वजह ये है कि वो नई गेंद से काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। उनके आईपीएल के आंकड़े काफी अच्छे हैं और जब उन्होंने आरसीबी के लिए खेला था तो काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने कुछ सूत्रों से सुना है कि कम से कम पांच फ्रेंचाइजी ने पहले ही स्टार्क की तलाश कर ली है और उनसे कहा है कि अगर वह ऑक्शन में उपलब्ध होंगे तो वे उनके लिए बोली लगाएंगे। आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क इस सीजन से आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आईपीएल में खेलना सही रहेगा और इसी वजह से वो इसमें खेलना चाहेंगे।

 यह भी पढ़ें: Cricket Buzz: 12 दिसंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

Exit mobile version