Mitchell Starc (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। बता दें, कोलकाता टीम को यह मैच जीतने के लिए 114 रन बनाने थे और उन्होंने दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया।
कोलकाता टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और सनराइजर्स हैदराबाद के 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ KKR के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की है। यही नहीं उन्होंने मिचेल स्टार्क की भी तारीफ की।
Cricbuzz के मुताबिक भरत अरुण ने कहा कि, ‘पिछले 2 साल हमारे लिए काफी मुश्किल थे और हम क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। ऐसे कई फैसले थे जो हमें लेने थे। यही नहीं हमने कुछ एरिया में भी काफी अच्छा काम किया। मिचेल स्टार्क के टीम से जुड़ने से हमारे युवा खिलाड़ियों को भी काफी प्रोत्साहन मिला और उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया।
स्टार्क दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। वो इन परिस्थितियों में पहले भी रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय परिस्थिति को काफी अच्छी तरह से समझा और फिर अपना जादू दुनिया के सामने रखा।’
हमारे सभी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई: भरत अरुण
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच ने आगे कहा कि, ‘हर्षित राणा ने भी इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 2024 संस्करण में 19 विकेट झटके थे और युवा गेंदबाज ने अपनी काबिलियत दुनिया के सामने रखी। मैं उनकी गेंदबाजी को देखकर काफी खुश हूं।
यही नहीं स्पिनर्स ने भी अपना काम अच्छी तरह से निभाया। वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन 19 विकेट झटके जबकि सुनील नारायण ने 17 विकेट अपने नाम किए। गौतम गंभीर का सुनील नारायण को ओपनिंग कराने का फैसला सच में काफी अच्छा था। काफी खुशी महसूस हो रही है कि हमने इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया।’