Ashutosh Sharma (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल का 17वां सीजन अगले महीने के अंत तक शुरू होने वाला है, तो वहीं किसी भी समय आगामी सीजन के शेड्यूल की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा की जा सकती है। तो वहीं इस सीजन के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं।
दूसरी ओर, आईपीएल 2014 की उपविजेता रही पंजाब किंग्स भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। तो वहीं हाल में ही टीम में शामिल किए गए युवा खिलाड़ी आशुतोश शर्मा की कहानी काफी दिलचस्प है। आइए आपको उनकी इस कहानी के बारे में जानकारी देते हैं।
बता दें कि यह बात हाल में ही मुंबई में पंजाब किंग्स के आयोजित बैटिंग कैंप की है। यहां पर आशुतोष शर्मा नाम का एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के हेड ऑफ क्रिकेट संजय बांगर का इंतजार कर रहा था। ये वो ही बांगर थे, जो अब आईपीएल से बाहर हो चुकी कोच्चि टस्कर्स के लिए काम कर रहे थे, और उस समय आशुतोष ने उनके साथ एक सेल्फी खिंचाई थी।
बता दें कि उस आईपीएल सीजन में आशुतोष ग्राउंड में एक बाॅल बाॅय के रूप में काम कर रहे थे और उन्होंने बांगर के साथ ये सेल्फी खिंचाई थी। लेकिन किसी न सोच नहीं होगा कि यह बाॅल बाॅय एक दिन पंजाब किंग्स के लिए संजय बांगर की कोचिंग में खेलता हुआ नजर आएगा।
आशुतोष शर्मा के बारे में खास बातें
बता दें कि आशुतोष ने अपनी क्रिकेट जर्नी को लेकर कहा- मुझे बांगर सर के साथ अपनी मुलाकात याद है। मैं उस समय 10-11 साल का था। मैंने उनसे अपनी बल्लेबाजी को लेकर सलाह मांगी थी। लेकिन अब मेरा सपना पूरा हो गया है और मैं पंजाब किंग्स, और उनकी कोचिंग में खेलूंगा।
तो वहीं आपको आशुतोष के बारे में जानकारी दें तो वह मध्यप्रदेश के रतलाम से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, यहां पर सीमित अवसर मिलने के बाद वह अपने क्रिकेट को संवारने के लिए इंदौर रवाना हो गए थे। यहां उन्होंने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी में कोचिंग लेना शुरू किया।
बता दें कि पिछले साल वह सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने युवराज सिंह का रिकाॅर्ड तोड़ा था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि उन्हें डेब्यू सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिलता है या नहीं?