SRH vs LSG (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2024, SRH vs LSG: आईपीएल में 8 मई के दिन का महामुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अब तक अपने 11 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है।
हैदराबाद की टीम बेहतर रन रेट के चलते 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं लखनऊ छठे स्थान पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। लेकिन इस मैच में बारिश रोड़ा डालने का काम कर सकती है।
SRH vs LSG मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को साझा करना पड़ेगा 1-1 अंक
हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों से बादल गरजने के साथ-साथ बारिश हो रही है। जिससे आज शाम को होने वाले SRH vs LSG मैच को लेकर चिंताएं बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राजीव गांधी स्टेडियम का मैदान भीगा हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही पिच को कवर से ढका गया है।
AccuWeather, के मुताबिक आज के दिन हैदराबाद में 23 प्रतिशत रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश गिरने की संभावना है। यदि खराब मौसम के चलते खेल पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स साझा करने पड़ेंगे। और रन रेट के हिसाब से टीमें तीसरा और चौथा स्थान हासिल करेंगी।
It’s Raining in Uppal stadium 🏟️ pic.twitter.com/J8dBHXxHpA
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) May 7, 2024
लेकिन हैदराबाद और लखनऊ के बीच मैच रद्द होने से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा फायदा होगा। टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीतकर 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है।
SRH और LSG दोनों को ही पिछले मैच में मिली थी शर्मनाक हार
सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। वानखेड़े में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने 16 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 98 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। टीम 236 रनों के पीछा करते हुए 16.1 ओवरों में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।