Mitchell Starc (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024 Final: SRH vs KKR, Mitchell Starc Won POTM Award: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 8 विकेट से जीत दर्ज कर KKR ने तीसरे आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के हीरो रहे मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) जिन्होंने दो विकेट चटकाए। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
फाइनल में Mitchell Starc ने किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। स्टार्क ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (2) को आउट किया था। फिर पांचवें ओवर में उन्होंने राहुल त्रिपाठी (9) का विकेट लिया था। फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद मिचेल स्टार्क को प्राइज मनी में 5 लाख रुपए मिले।
पैसों को लेकर मजाक उड़ाया गया है- स्टार्क
आईपीएल 2024 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद मिचेल स्टार्क से बात करते हुए कहा,
यह एक शानदार फाइनल था। हमारे पास गेंदबाजों और बल्लेबाजों की एक शानदार टीम है, हमारी टीम सभी को टॉप पर पहुंचाने में शानदार रही है। हम एक कंसिस्टेंट टीम रहे हैं, हर किसी का योगदान रहा है। हम टॉस हार गए और हमें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। कुछ रात पहले यहां मैच देखने के बाद, वास्तव में नहीं पता था कि विकेट क्या करने वाला था। श्रेयस ने जिस तरह से गेंदबाजों और फील्डिंग का इस्तेमाल किया वह शानदार था। उनको बहुत क्रेडिट जाता है। गेंदबाजी यूनिट ने अपना स्किल दिखाया। पैसों को लेकर मजाक उड़ाया गया है। मुझे आईपीएल खेले हुए काफी समय हो गया था। मैं अनुभवी हूं, इससे सभी अपेक्षाओं में मदद मिली है। आज बहुत मजा आया, इसका पूरा श्रेय पूरे खिलाड़ियों और स्टाफ को जाता है।