GT vs KKR (Photo Source: X/Twitter)
IPL Playoff Scenario: आईपीएल 2024 का 63वां मैच आज (13 मई) को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाने वाला था। लेकिन बारिश के चलते मैच बिना टॉस हुए रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करने पड़े हैं। मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बाद गुजरात इस सीजन से बाहर होने वाली तीसरी टीम है।
गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रखी थी। टॉप-4 में जगह बनाने के लिए GT को लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबले जीतना जरूरी था। लेकिन कोलकाता के खिलाफ मैच रद्द हो चुका है। वहीं टीम अगर अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराती है फिर भी 13 अंकों के साथ प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी, वहीं फिर पिछले सीजन रनर-अप थी। लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीजन टीम को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 अंकों के साथ टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आइए आपको बताते हैं कि अब कौन सी टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जंग होगी-
IPL Playoff Scenario: राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम
राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए टीम को एक जीत की जरूरत है। लेकिन राजस्थान चाहेगी कि वह लीग स्टेज को टॉप-2 में फिनिश करें। जिसके लिए टीम को आखिरी दो मुकाबलों में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाना होगा।
CSK और सनराइजर्स हैदराबाद टॉप-4 में इस तरह पहुंच सकती है
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 14-14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है। सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अभी दो मुकाबले गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने है, टीम दोनों ही मैच जीतना चाहेगी।
RCB, दिल्ली और लखनऊ के लिए बढ़ी हुई है मुश्किलें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। टीम को लीग स्टेज राउंड का आखिरी मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घर पर खेलना है। टीम 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए दावेदारी ठोक सकती है। लेकिन टीम को इसके लिए सीएसके को 18 रनों से हराना होगा और जो भी निर्धारित लक्ष्य होगा उसे 18.1 ओवरों में हासिल करना होगा, ताकि उनका नेट रन रेट अच्छा हो सकें।
RCB के खिलाफ हार के बाद दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गई है। टीम आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी, अगर टीम यह मैच जीत भी जाती है तो उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है, टीम का नेट रन रेट काफी ज्यादा खराब है। अगर सीएसके और हैदराबाद अपने आगामी मैच जीतती है तो टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है। लखनऊ लीग स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।