Sunrisers Hyderabad. (Image Source: IPL-BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने भी अपनी टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल किया। उन्होंने इस नीलामी में कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें से एक ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस भी थे जिनपर सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई।
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन से काफी मजबूत नजर आ रही है और आगामी संस्करण की ट्रॉफी को टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं आईपीएल 2024 के ऑक्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे मजबूत प्लेइंग XI।
ओपनर: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल
Abhishek Sharma (Pic Source-Twitter)
आईपीएल 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को भी खरीदा है लेकिन उन्हें आगामी संस्करण में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेविस हेड का स्पिनर्स के सामने रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है।
आगामी संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह में से किन्हीं दो खिलाड़ियों से टीम की ओपनिंग करवा सकती है। अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल इनमें से टॉप दो नाम है जो स्पिनर्स को भी काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद को काफी आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं।
अभिषेक शर्मा ने पिछले संस्करण में भी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से काफी अच्छी ओपनिंग की थी। हालांकि उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया था।
मिडिल ऑर्डर: राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, वानिंदु हसरंगा, मार्को जानसेन
Aiden Markram (Photo Source: Twitter)
राहुल त्रिपाठी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। उनका पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन आगामी संस्करण में वो अपनी टीम की ओर से जबर्दस्त बल्लेबाजी करने को देखेंगे। इसके बाद टीम के कप्तान एडन मार्करम नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मार्करम का रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने नंबर चार पर दक्षिण अफ्रीका के लिए भी काफी रन बनाए हैं। ग्लेन फिलिप्स ने भी पिछले काफी समय से टी20 क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।
हालांकि फिलिप्स की जगह हेनरिक क्लासेन को खेलते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद ऑलराउंडर में दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी मार्को जानसेन और पैट कमिंस को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।
वानिंदु हसरंगा के लिए पिछले सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को आगामी सीजन में स्पिनर की काफी जरूरत पड़ेगी। यही वजह है कि मार्को जानसेन और वानिंदु हसरंगा में किसी एक खिलाड़ी को ही प्लेइंग XI में चुना जा सकता है।
लोअर ऑर्डर: वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
Bhuvneshwar Kumar and Umran Malik. (Photo Source: Twitter/IPL)
सनराइजर्स हैदराबाद की तेज गेंदबाजी लाइनअप इस सीजन में भी काफी अच्छी है। टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक है। भुवनेश्वर कुमार को अंतिम ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
वाशिंगटन सुंदर लोअर ऑर्डर में ही आकर बल्लेबाजी करेंगे। यही नहीं सुंदर हैदराबाद टीम के लिए स्पिनर के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उमरान मलिक का प्रदर्शन पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन आईपीएल 2024 में वो भी अपना छाप छोड़ना चाहेंगे।
यह रही आईपीएल 2024 की नीलामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, मार्को जेनसन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।