Josh Hazlewood. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर 2023 को दुबई में हुआ था। इस नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों पर बोली लगी थी। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड गए। लेकिन अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो इन अनसोल्ड खिलाड़ियों को उनकी जगह आगामी सीजन में खेलते हुए देखा जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
1- जोश इंग्लिस
Josh Inglis. (Image Source: Getty Images)
जोश इंग्लिस ने आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए अपना बेस्ट प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था। हालांकि उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। बता दें, जोश इंग्लिस ने ऑक्शन की रात से पहले भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में टी20 मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और शतक जड़ा था।
हालांकि इसके बावजूद किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। जोश इंग्लिस आक्रामक क्रिकेटर माने जाते हैं और उन्होंने कई मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अगर आईपीएल में किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो जोश इंग्लिस को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
2- फिल साल्ट
Phil Salt (Photo Source: Twitter)
फिल साल्ट काफी अच्छे ओपनर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को धाकड़ शुरुआत दिलाई है। फिल साल्ट का रिकॉर्ड टी20 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 21 मुकाबलों में 165 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं।
फिल साल्ट इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और कोई भी फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगा सकती है। जिस भी टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो जाता है उसकी जगह फिल साल्ट को आगामी संस्करण में खेलते हुए देखा जा सकता है।
3- आदिल रशीद
Adil Rashid
आदिल रशीद को दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में गिना जाता है। वो भारतीय पिचों में काफी घातक साबित हो सकते हैं। आदिल राशिद ने इंग्लैंड की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
आदिल रशीद को पिछले संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हें दो मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने दो विकेट झटके। आगामी संस्करण से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। नीलामी में आदिल रशीद के ऊपर किसी ने भी बोली नहीं लगाई। हालांकि जैसा अनुभव आदिल रशीद के पास है उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर लेगी।
4- स्टीवन स्मिथ
Steven Smith. (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने आईपीएल में भी काफी क्रिकेट खेला है। वो काफी अच्छे बल्लेबाज है और अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्टीवन स्मिथ ने 103 आईपीएल मैच में 2845 रन बनाए हैं।
2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने स्टीवन स्मिथ को अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 8 मैच में सिर्फ 152 रन ही बनाए थे। 2022 सीजन में स्टीवन स्मिथ अनसोल्ड गए थे और 2023 सीजन में उन्होंने अपने आप को इस टूर्नामेंट के लिए अनुपलब्ध रखा था।
2024 में भी स्टीवन स्मिथ अनसोल्ड गए हैं लेकिन जिस तरीके का उनका अनुभव है उसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल कर लेगी।
5- जोश हेजलवुड
Josh Hazlewood. (Photo Source: IPL/BCCI)
जोश हेजलवुड का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं। जोश हेजलवुड पिछले संस्करण में आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए थे।
आरसीबी के नए नियुक्त कोच एंडी फ्लावर ने कहा था कि जोश हेजलवुड टूर्नामेंट के पहले हाफ में अनुपलब्ध रहेंगे। यही वजह है कि किसी भी टीम ने उन पर रिस्क नहीं लिया और वो अनसोल्ड गए।
जोश हेजलवुड ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं और 35 विकेट हासिल किए हैं। अगर किसी टीम का विदेशी तेज गेंदबाज चोटिल होता है तो जोश हेजलवुड को फ्रेंचाइजी अपनी टीम में जरूर शामिल कर सकती है।