LSG (Pic source-X)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन एक बार फिर काफी निराशाजनक रहा। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। लखनऊ की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने छह ओवर के भीतर ही 49 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे।
हालांकि टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। जहां एक तरफ कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाए वहीं निकोलस पूरन ने 29 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 75 रनों की आक्रामक पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आयुष बडोनी ने 10 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 22* रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रनों का योगदान दिया। दीपक हुडा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 11 रन बनाकर आउट हो गए। क्रुणाल पांड्या ने 7 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12* रनों का योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि नुवान थुसारा ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। मुंबई की ओर से यही दो गेंदबाज थे जिन्होंने इस मैच में विकेट चटकाए।
नमन धीर की पारी ने जीता सभी का दिल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई। टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। रोहित शर्मा के अलावा नमन धीर ने 28 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62* रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
मुंबई इंडियंस की ओर से इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोहसिन खान और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन
Naman Dhir – the future superstar!
With the Mega Auction coming, he made a statement. A strong domestic season needed, good luck Naman! 👌🇮🇳 pic.twitter.com/Yy4xv5oXyB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2024
Naman Dhir Rocks and shines at Wankhede Cricket ground 🥵❤️🔥#MIvLSG | #IPL2024 pic.twitter.com/Yc6D1FTKS5
— $achin Nayak (@SachinN18342436) May 17, 2024
LSG in IPL 2024 :
Home: 4 wins, 3 defeats
Away: 3 wins, 4 defeatsMumbai Indians in IPL 2024 :
Away: 1 win, 6 defeats
Home: 3 wins, 4 defeats* The team batting 1st has won 5 times in 6 matches in MI vs LSG contests.#lsgvmi #lsgvsmi #rcbvcsk #hitman #RohitSharma
— DOD (@dodconnect) May 17, 2024
Teams which finished at the bottom of the table most number of times:
Delhi capitals – 4( 2011,13,14,18)
PBKS – 3(2010,15,16)
Rcb- 2(2017,19)
SRH and deccan chargers – 3(2008(DC), 2021,23)
MI*- 2(2022,24)
RR- 1 (2020)
Kkr- 1(2009)
PWI- 1(2012)#RohitSharma— Dev.heel (@dev_heel) May 17, 2024
Mumbai Indians 10th in points table 🤣🤣
— Cuckold fantasy (@Randomshitterr) May 17, 2024
Not our season! Worst Mentorship, worst captainship, worst playing 11 & worst season ever in the history of IPL for Mumbai Indians fans. Comeback stronger with proper squad & captainship @mipaltan
WE BELIEVE ✊🏻✊🏻✊🏻💙💙💙 pic.twitter.com/qJl9EdGsmf— Abєєѕ (@AbeesVJ) May 17, 2024
Yeh Apne Papa Ki gajab Beizti krva rha hai yr ..
Arjun Tendulkar retired hurt to avoid 6 sixes by Nicolas Pooran 😂#MIvsLSG #RohitSharma pic.twitter.com/1zzduTNws7
— Manakdeep Singh Kharaud (@Iam_MKharaud) May 17, 2024
Sachin to Arjun Tendulkar after seeing
his bowling against Nicholas Pooran#LSGvMI #MIvsLSG || Rohit Sharma pic.twitter.com/zoQNxCAfgT— Cricket Freak (@cricket_freak21) May 17, 2024