RCB (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
बता दें, विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। पिछले काफी समय से विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर तमाम लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे थे लेकिन पंजाब के खिलाफ इस मैच में उन्होंने आक्रामक पारी खेली।
यह मैच आरसीबी को जीतना बेहद जरूरी है और महत्वपूर्ण मैच में विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए 92 रन बनाए। विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 55 रनों का योगदान दिया। कैमरून ग्रीन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की ओर 27 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए।
पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए 242 रनों बनाने होंगे
पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि Vidhwath Kaverappa ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कप्तान सैम करन और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया।
पंजाब किंग्स को अगर आरसीबी के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 242 रन बनाने होंगे। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के पास भी काफी अच्छा फॉर्म है और वो इस मैच को अपने नाम कर सकते है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को अपने नाम करना बेहद जरुरी है। फिलहाल पहली पारी के ख़त्म होने तक आरसीबी इस मैच में आगे है।