BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: “देखो मां मैं उड़ सकता हूं….”- RCB के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद Mayank Yadav हुए इमोशनल

Mayank Yadav (Photo Source: IPL Official Website)

भारतीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया है। 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं, लेकिन अपनी तेज गति से सबको दीवाना बना दिया है। मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 की स्पीड से गेंद फेंकी थी। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए मयंक ने 156.7 की स्पीड से गेंद फेंकी, जो आईपीएल 2024 में सबसे तेज फेंकी गई गेंद है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद मयंक यादव (Mayank Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया है।

Mayank Yadav ने शेयर किया एक खास पोस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया था। मयंक यादव ने शानदार अंदाज में उस विकेट को सेलिब्रेट किया था। जिसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए मयंक यादव ने लिखा, “Look mom I can fly.” “देखो माँ मैं उड़ सकता हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mayank yadav (@mayankyadav_8)

भारत के लिए खेलना है मयंक यादव का सपना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मयंक यादव (Mayank Yadav) ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल में लगातार बैक टू बैक प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मयंक यादव ने पोस्ट मैच मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा था, ‘दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि हमने दोनों मैच जीते। मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है, मुझे लगता है कि ये तो बस शुरुआत है। मैंने कैमरून ग्रीन के विकेट का सबसे ज्यादा आनंद लिया।’ 

आईपीएल 2024 में मयंक यादव (Mayank Yadav) अब तक 2 मैचों में 6.83 के औसत और 5.13 की इकॉनमी से 6 विकेट ले चुके हैं। पर्पल कैप की सूची में मयंक यादव इस वक्त दूसरे स्थान पर हैं। आगामी मैचों में भी मयंक यादव शानदार खेल बरकरार रखना चाहेंगे।

Exit mobile version