Avesh Khan (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराया और क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई।
हालांकि इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के दिनेश कार्तिक आवेश खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होते हुए बाल-बाल बचें। आरसीबी की पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान की एक गेंद दिनेश कार्तिक के पैड पर लगी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों ने फील्ड अंपायर से अपील की। फील्ड अंपायर ने तुरंत दिनेश कार्तिक को आउट दिया। हालांकि इसके बाद आरसीबी के अनुभवी खिलाड़ी ने रिव्यू की मांग की। रिव्यू में देखा गया कि जब गेंद बल्ले के पास थी तब कुछ आवाज आई थी जिसके बाद तीसरे अंपायर ने दिनेश कार्तिक को नॉटआउट करार दिया।
तमाम लोगों का मानना था कि यह गेंद बल्ले से नहीं लगी है और आवाज बल्ले और पैड के साथ में लगने से निकली है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस फैसले से नाखुश थे। हालांकि कार्तिक राजस्थान के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवेश खान ने दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया। उनके मुताबिक Benefit Of Doubt दिनेश कार्तिक के पक्ष में गया।’
आवेश खान ने दिनेश कार्तिक के एलबीडब्ल्यू को लेकर अपना पक्ष रखा
आवेश खान ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘जब आप गेंदबाजी कर रहे होते हैं तब आपके इमोशन काफी ऊपर होते हैं। उस समय हर गेंदबाज रिव्यू की मांग करता है। जब फैसला बड़ी स्क्रीन पर आया तब मुझे भी थोड़ा शक हुआ। Benefit Of Doubt दिनेश भाई के पक्ष में गया। अंपायर ने सही फैसला लिया।’
आवेश खान ने आगे कहा कि, ‘पिछले साल जब मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहा था तब मैं आईपीएल में 10 रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेल कर आया था जहां मैंने 320 ओवर फेंके थे। मेरा शरीर बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा था और जितनी भी मैं कोशिश कर रहा था उसका बिल्कुल भी रिजल्ट नहीं निकल रहा था। गेंदबाज के रूप में आपको टी20 में 4 ओवर कड़ी मेहनत के साथ फेंकने पड़ते हैं।’