इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला आज यानी 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स इस समय दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन के उनके पहले मैच में काफी निराशाजनक रहा था और टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगी और मैच को अपने नाम करना चाहेंगी।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में बन सकते हैं।
1- युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की ओर से 50 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन सकते हैं
Yuzvendra Chahal (Pic Source-Twitter)
राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी इस शानदार स्पिनर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चहल ने अभी तक 20 विकेट हासिल किए है।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 सीजन में अभी तक 49 विकेट झटके हैं। अगर दिल्ली के खिलाफ आगामी मैच में चहल एक विकेट और ले लेते हैं तो वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से 50 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन जाएंगे। इससे पहले यह उपलब्धि स्पिनर के रूप में दिवंगत शेन वॉर्न ने हासिल की थी। उन्होंने राजस्थान टीम की ओर से 58 विकेट झटके थे।
2- ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे
Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऋषभ पंत ने वापसी कर ली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे और 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में एक शानदार उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से 100 आईपीएल मैच खेले। अभी तक ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 99 मैच में लगभग 148 के स्ट्राइक रेट से 2856 रन बनाए हैं।
3- डेविड वॉर्नर की निगाहें इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम करने पर होगी
David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)
डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है। टी20 क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने अभी तक 140 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 12094 रन बनाए हैं।
बता दें, डेविड वॉर्नर ने अभी तक टी20 में 109 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इसमें 101 अर्धशतक है जबकि 8 शतक है। अगर अनुभवी बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक और अर्धशतक जड़ देते हैं तो वो टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में बराबरी कर लेंगे। इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल है जिन्होंने 110 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।