R Sai Kishore. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस ने आर. साई किशोर को अपनी टीम में शामिल किया था। आर. साई किशोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 5 मैच में 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट अपने नाम किए थे।
हालांकि इस युवा स्पिनर को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आर. साई किशोर को गुजरात टाइटंस ज्यादा से ज्यादा मौके दे सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह खिलाड़ी समय काफी अच्छी फार्म में है।
आज हम आपको बताते है तीन मुख्य कारण की आखिर क्यों गुजरात टाइटंस आर. साई किशोर को अपनी शुरुआती प्लेइंग XI में शामिल कर सकता है।
1- घरेलू क्रिकेट में किया है काफी अच्छा प्रदर्शन
R. Sai Kishore. (Photo Source: TNPL)
आर. साई किशोर का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में आर. साई किशोर ने 53 विकेट हासिल किए हैं। वो अभी तक इस टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में आर. साई किशोर ने 19 विकेट अपने नाम किए थे। आर. साई किशोर इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं और उनके पास इस टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी करने की काबिलियत है।
2- गुजरात टाइटंस के पास आगामी सीजन में स्पिनर्स की काफी कमी है
R. Sai Kishore. (Photo Source: Twitter)
गुजरात टाइटंस के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि उनको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस समय राशिद खान पूरी तरह से फिट नहीं है। गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो उनके पास आगामी सीजन में स्पिनर्स के रूप में ज्यादा विकल्प नहीं है।
राशिद खान के अलावा टीम के पास नूर अहमद और आर. साई किशोर है। यही वजह है कि आर. साई किशोर को गुजरात टाइटंस अपनी शुरुआती प्लेइंग XI में शामिल कर सकता है।
3- भारतीय पिचों में खेलने का है काफी अनुभव और बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं आर. साई किशोर
R Sai Kishore. (Photo Source: IPL/BCCI)
आर. साई किशोर ने भारतीय पिचों में काफी घरेलू क्रिकेट खेला है और उन्हें यहां की पिचों के बारे में काफी जानकारी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस को एक ऐसे खिलाड़ी की बेहद जरूरत है जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाए।
आर. साई किशोर गुजरात टाइटंस की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और वो नीचे आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बना सकते हैं। बता दें, आर. साई किशोर ने फर्स्ट क्लास में तीन अर्धशतक और लिस्ट ए में दो अर्धशतक जड़े हैं।