Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: तीन खिलाड़ी जो SRH में एडन मार्करम की जगह कप्तान नियुक्त किया जा सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। एडन मार्करम की कप्तानी में हैदराबाद पिछले संस्करण में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा था।

बता दें, एडन मार्करम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम की भी कप्तानी की है। SA20 के पिछले सीजन में एडन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इस बार हैदराबाद फ्रेंचाइजी इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें एडन मार्करम की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

3- ट्रेविस हेड

IPL 2024: तीन खिलाड़ी जो SRH में एडन मार्करम की जगह कप्तान नियुक्त किया जा सकते हैं
Travis Head

Travis Head. (Photo Source: Sydney Seshibedi/Gallo Images/Getty Images)

ट्रेविस हेड इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में ट्रेविस हेड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था। ट्रेविस हेड आगामी संस्करण में हैदराबाद टीम की ओपनिंग भी कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में भी आकर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया टीम के उपकप्तान भी है और जब भी पैट कमिंस अनुपलब्ध रहेंगे तब ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।

2- भुवनेश्वर कुमार

IPL 2024: तीन खिलाड़ी जो SRH में एडन मार्करम की जगह कप्तान नियुक्त किया जा सकते हैं
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: IPL/BCCI)

भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। वो काफी समय से सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को 2013 के ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। यही नहीं 2018 में उन्हें आधिकारिक रूप से फ्रेंचाइजी का उपकप्तान नियुक्त किया गया था।

भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 8 मैच में कप्तानी की है जिसमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज की है। भले ही भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड कप्तानी में इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी करने का काफी अनुभव है।

1- पैट कमिंस

IPL 2024: तीन खिलाड़ी जो SRH में एडन मार्करम की जगह कप्तान नियुक्त किया जा सकते हैं
Pat Cummins

Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)

साल 2023 पूरी तरह से पैट कमिंस के नाम रहा है। उन्होंने पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम किया और फिर पैट कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को भी जीता।

पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में 20.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। पैट कमिंस का कप्तानी में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है और उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलने का काफी अनुभव है। हैदराबाद टीम आगामी संस्करण में पैट कमिंस को कप्तान नियुक्त कर सकते है।

আরো ताजा खबर

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को लगा डबल झटका, रोहित के साथ ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम...

BGT 2024-25: मै हैरान हूं कि भारत चहल या कुलदीप यादव को नहीं लाया, टीम इंडिया के स्क्वॉड पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिलहाल बराबरी पर खड़ी है। जहां पहले टेस्ट में भारत को जीत मिली, तो वहीं दूसरे टेस्ट...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में कपिल देव के बहुत सारे रिकाॅर्ड्स तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, पढ़ें खास खबर 

Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं अभी तक दोनों टीमों...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा की बढ़ी मुश्किलें, किसी भी समय इस मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार 

Robin Uthappa (Photo via Getty Images)पूर्व भारतीय और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर रहे राॅबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि क्रिकेटर पर कथित तौर...