Travis Head (Pic Source-X)
इस समय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आठवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। इस महत्वपूर्ण मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI में ट्रेविस हेड की वापसी हुई है। बता दें, ट्रेविस हेड कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। हालांकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम था जिन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। ट्रेविस हेड ने अभी तक मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है और उन्होंने लगातार प्रहार किया है। ट्रेविस हेड पिछले कुछ समय से काफी अच्छे फॉर्म में है और सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी वजह से उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अपनी प्लेइंग XI में शामिल किया।
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारी थी।
अब इस दूसरे मैच को दोनों ही टीम में जीतना चाहेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। वहीं मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे और मेजबान की ओर से मिले हुए लक्ष्य को जल्द से जल्द बनना चाहेंगे।