BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने इस साल डेथ ओवर्स में सबसे बेस्ट इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की

IPL 2024: टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने इस साल डेथ ओवर्स में सबसे बेस्ट इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की

IPL 2024: टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने इस साल डेथ ओवर्स में सबसे बेस्ट इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की

IPL 2024: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम बोला जाता है लेकिन इस फॉर्मेट में गेंदबाजों ने जिस तरह की बॉलिंग की है वह काबिले तारीफ है। टी20 जैसे फास्ट फॉर्मेट में जब बल्लेबाज हावी रहते हैं तो कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जो उन्हें बांध कर रखते हैं।

गौरतलब है की डेथ ओवर्स के दौरान ही सबसे ज्यादा रन बनते हैं। बल्लेबाजी बिना किसी डर के छक्के-चौके लगाते हैं ताकि वह विपक्षी टीम को बड़ा लक्ष्य दे सके। लेकिन कभी-कभी कुछ गेंदबाज उनके मेहनत पर पारी फेर देते हैं।

इस आर्टिकल में हम इस आईपीएल 2024 के 5 गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने कम से कम 10 ओवर फेंके हैं और 17-20 यानि 4 ओवरों में सबसे किफायती गेंदबाजी की है।

आईपीएल 2024 के डेथ ओवरों (17 से 20) में सबसे बेहतरीन इकॉनमी रेट वाले 5 गेंदबाज (मिनिमम 10 ओवर)

5. राशिद खान 8.85 इकॉनमी रेट 

Rashid Khan (Photo Source: BCCI/IPL)

अफगानिस्तान के करामाती खान राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी फिरकी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो जाते हैं। यही कारण है की राशिद का नाम इस लिस्ट में शामिल है, और वह पांचवें पायदान पर है।

राशिद खान का यह साल बेहद ही अच्छा नहीं गया है। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बस 10 विकेट अपने नाम किया है। इन 12 मैच को मिलाकर उनकी इकॉनमी 8.40 की है। वहीं, राशिद खान ने अपनी करिश्माई बॉलिंग के दम पर डेथ ओवर्स के दौरान  8.85 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।

4. मोहम्मद सिराज 8.66 इकॉनमी रेट 

Siraj (Photo Source: BCCI/IPL)

RCB के मुख्य गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज ने इस साल डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी की है, इसलिए वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। सीजन के शुरुआती मैचों में RCB के गेंदबाजों की जिस तरह धुलाई हुई थी उसे देखकर यह तो नहीं लग रहा था की सिराज इस लिस्ट में आएंगे।

मोहम्मद सिराज के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, सीजन में अब तक 9.30 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।  हालांकि, इस सीजन अब तक खेले गए मैचों में सिराज ने डेथ ओवर्स के दौरान 8.66 की इकॉनमी रेट से अच्छी गेंदबाजी की है।

3. मथीशा पथिराना 8.55 इकॉनमी रेट 

Matheesha Pathirana (Pic Source-X)

CSK का यह युवा गेंदबाज इस साल बड़े ही कारनामे कर चुका है। मथीशा पथिराना का यह तीसरा ही आईपीएल सीजन था लेकिन चोट के कारण वह वापस अपने देश लौट गए। पथिराना ने इस सीजन बस 6 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किया है। इन 6 मैचों में उनकी इकॉनमी रेट 7.68 की रही है।

हालांकि, जब बात डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी की आती है तो पथिराना इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने इन 6 मैचों में डेथ ओवर्स के दौरान 8.55 की इकॉनमी रेट से शानदार गेंदबाजी की है।

2. गेराल्ड कोअत्जी 7.57 इकॉनमी रेट 


Gerald Coetzee Mumbai Indians (Pic Source TwitterX)

मुंबई इंडियंस का यह युवा ऑल राउंडर खिलाड़ी इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहा है। गेराल्ड कोअत्जी ने मुंबई के लिए 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 13 विकेट झटके हैं। हालांकि, अनुभव की कमी और पहला सीजन होने के कारण उनकी ओवरऑल इकॉनमी 10.18 की है। लेकिन डेथ ओवर्स के दौरान जब भी कप्तान ने उन्हें गेंदबाजी सौंपी है उन्होंने अद्भुत कारनामा करके दिखाया है।

गेराल्ड कोअत्जी ने डेथ ओवर्स के दौरान 7.57 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है जो एक डेब्यूटेंट के लिए बड़ी बात है। आगे आने वाले सीजन में गेराल्ड कोअत्जी मुंबई इंडियंस के लिए बेहद ही शानदार गेंदबाज बनकर उभरेंगे।

1. जसप्रीत बुमराह 6.06 इकॉनमी रेट 

Jasprit Bumrah (Photo Source: BCCI/IPL)

मुंबई इंडियंस के स्टार और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में ना हो ऐसा नहीं हो सकता है। आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद बुमराह ने इस सीजन कमाल का कमबैक किया है। बुमराह ने जारी सीजन में 13 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

जसप्रीत बुमराह के आईपीएल करियर के दौरान उनकी सबसे बेस्ट इकॉनमी रेट इस सीजन की है। उन्होंने अब तक खेले गए 13 मैचों में 6.48 की ओवरऑल इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। वहीं, डेथ ओवर्स के दौरान उनकी इकॉनमी रेट देखें तो वह उससे भी कम 6.06 की है।

Exit mobile version