(Image Credit- Twitter X)
IPL 2024 के शुरू होने में अब महज 2 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। फैंस एक दम बेसब्री से इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां एक बार फिर फैंस को माहि-राट की जोड़ी देखने को मिलेगी।
क्या आप जानते हैं? मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सबसे ज्यादा (2) खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया है।
गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला खिताब दिलाया था। इस टीम की कमान सौरव गांगुली से लेकर जैक्स कालिस और ब्रैंडन मैकुलम संभाल चुके हैं लेकिन खिताब गंभीर ने ही दिलाई थी। अपने कप्तानी पीरियड में गंभीर ने कोलकाता को एक बार नहीं बल्कि दो बार चैंपियन बनाया था। पहली बार KKR ने 2012 में ट्रॉफी अपने नाम की थी वहीं दूसरी बार 2014 में उन्होंने ट्रॉफी जीती थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई इस बार श्रेयस अय्यर करेंगे। पिछली बार नीतीश राणा के हाथों में टीम की कमान थी लेकिन अब श्रेयस अय्यर फिट हैं और वापसी कर चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार मिशेल स्टार्क के रूप में सबसे महंगा आईपीएल खिलाड़ी नीलामी में खरीदा है। वहीं बतौर कप्तान टीम को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को इस सीजन मेंटोर नियुक्त किया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2024 टीम (KKR IPL 2024 Squad)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन और साकिब हुसैन।