Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: जोस बटलर का KKR के खिलाफ नाबाद शतक रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

IPL 2024: जोस बटलर का KKR के खिलाफ नाबाद शतक रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

Jos Buttler (Pic Source-X)

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2024 के शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने राजस्थान को यह मैच अकेले अपने दम पर जिताया।

बता दें, राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतने के लिए 224 रनों की जरूरत थी। उन्होंने राजस्थान की ओर से कोलकाता के खिलाफ 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 107* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। जोस बटलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। भले ही राजस्थान के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे लेकिन बटलर ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला।

उन्होंने लगातार आक्रामक बल्लेबाजी की। यही नहीं Rovman Powell का विकेट गिरने के बाद भी बटलर ने लगातार आक्रामक शॉट्स खेले और कोलकाता के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। उनकी यही पारी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।

राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। टीम की ओर से सुनील नारायण ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 13 चौके और छह छक्कों की मदद से 109 रनों की तूफानी पारी खेली। सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। यह उनका आईपीएल का पहला शतक है।

सुनील नारायण के अलावा युवा बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi ने 30 रनों की शानदार पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने 20* रनों का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके जबकि कुलदीप सेन ने चार ओवर में 46 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटका। राजस्थान की ओर से बटलर के अलावा रियान पराग ने 34 रनों का योगदान दिया जबकि Rovman Powell ने 26 रनों की तूफानी पारी खेली।

আরো ताजा खबर

“लाइन बहुत महत्वपूर्ण है”- हेड से निपटने के लिए पुजारा ने दिया गेंदबाजों को गुरुमंत्र

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक खेले गए तीन मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ब्रिस्बेन में खेला...

BCCI को ‘Powerhouse’ और ICC को ये क्या बोल गए स्टीव स्मिथ, वायरल हुआ वीडियो

Steve Smith (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले मेजबान कंगारू...

बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा केएल राहुल के लिए बेहद ही खास, हासिल कर सकते हैं ये शानदार उपलब्धि

KL Rahul (Image Credit- Twitter X)भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए तैयार होकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निर्णायक बढ़त हासिल करना चाहेगा। इस मैच...

23 दिसंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Vaibhav Suryavanshi and Sanju samson (Image Credit- Twitter X) 1) IND-W vs WI-W: पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 211 रनों से हराया, रेणुका ने गेंदबाजी...