Yash Dayal (Photo Source: Getty Images)
यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने उस समय को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया जब उनके बेटे को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और इसको लेकर तमाम लोगों ने युवा तेज गेंदबाज की जमकर आलोचना की थी। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में यश दयाल गुजरात टाइटंस की ओर से खेले थे और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार पांच छक्के जड़े थे।
उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी लेकिन यश दयाल के एक ही ओवर ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया और रिंकू सिंह के 5 छक्के की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की। आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने यश दयाल को अपनी टीम में फिर से शामिल करने की कोशिश की लेकिन आरसीबी ने 5 करोड़ रुपए में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। यश दयाल के पिता ने कहा कि आरसीबी इस बात से काफी खुश थी कि युवा तेज गेंदबाज 2024 सीजन में उनकी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
यश दयाल के पिता चंद्रपाल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, ‘एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक इंसान था जिसे मैं जानता था और उसने एक मीम शेयर किया था जिसमें यश दयाल को 5 छक्के जड़े गए थे। उन्होंने इस तस्वीर में लिखा था, ‘प्रयागराज एक्सप्रेस की कहानी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई।’ यह बिल्कुल खत्म नहीं हुआ और हमारे परिवार के लोगों ने सभी व्हाट्सएप ग्रुप से अपने आप को हटा दिया।
जब आरसीबी ने उन्हें नीलामी में 5 करोड़ रुपए में खरीदा तब भी मुझे याद है कि किसी ने कहा था पैसा नाले में बहा आए बेंगलुरु वाले। हम ऐसी दुनिया में रहते हैं कि अगर हम सोशल मीडिया से भी हट जाए तब भी लोग बातें करना बंद नहीं करेंगे।’
यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी
बता दें, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था। अगर टीम यह मैच हार जाती तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो जाती। हालांकि यश दयाल ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। यश दयाल को आखिरी ओवर में 17 रन बचाने थे और उन्होंने ना ही सिर्फ अपना काम बखूबी से निभाया बल्कि महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी झटका।
यश दयाल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक 13 मैच में 15 विकेट झटके हैं और वो आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।