Wriddhiman Saha (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2024 के जारी सीजन का 59वां मैच आज 10 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
साथ ही बता दें कि गुजरात टाइटंस को अगर जारी सीजन की प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उन्हें इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। लेकिन गुजरात की ओर इस महत्वपूर्ण मैच में टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों वे इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:
इस वजह से CSK के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं साहा
बता दें कि गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में रिद्धिमान साहा के ना खेलने को लेकर टाॅस के समय गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि साहा को हल्की निगल इंजरी है, जिसकी वजह से वो इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इसके अलावा गुजरात ने टीम में एक और परिवर्तन किया है। बता दें कि जोशुआ लिटिल की जगह कार्तिक त्यागी को मौका दिया गया है। साथ ही चेन्नई ने रिचर्ड ग्लीसन की जगह रचिन रवींद्र को दोबारा से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
इम्पैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी।