Liam livingstone and davil miller (Image Credit – Twitter X)
आईपीएल के 17वें सीजन का 17वां मैच आज 4 अप्रैल, गुरूवार को गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्स के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पंजाब ने गुजरात के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि, इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद गुजरात टाइटंस से डेविड मिलर और पंजाब किंग्स से लियम लिविंगस्टोन नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों ये खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:
इस वजह से नहीं खेल रहे हैं लियम लिविंगस्टोन और डेविड मिलर
बता दें कि गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच में लियम लिविंगस्टोन के ना खेलने को लेकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टाॅस के समय कहा कि लियम पिछले मैच में लगी इंजरी से अभी तक उबर नहीं पाए हैं, जिसकी वजह से वे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, लिविंगस्टोन को सिकंदर रजा रिप्लेस करेंगे।
तो वहीं डेविड मिलर के ना खेलने को लेकर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टाॅस के समय कहा कि मिलर को निगल इंजरी है। इस वजह से वह मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मुकाबले में मिलर को केन विलियमसन रिप्लेस करने वाले हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस (GT): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।
जीटी सब्स्टीट्यूट: बीआर शरथ, मोहित शर्मा, संदीप वरियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार।
पंजाब किंग्स (PBKS): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
पीबीकेएस सब्स्टीट्यूट: तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा।