Vidwath Kaverappa (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में पंजाब किंग्स की ओर से युवा तेज गेंदबाज विदवत कावेरप्पा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 36 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। विदवत कावेरप्पा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स का विकेट अपने नाम किया। यह दोनों ही बल्लेबाज पंजाब किंग्स के गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट नहीं खेल पाए और अपना विकेट खो बैठे।
विदवत कावेरप्पा भारतीय घरेलू क्रिकेट के काफी बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है। विदवत कावेरप्पा कर्नाटक की ओर से खेलते हैं और उन्होंने 13 टी20 पारी में 23 विकेट झटके हैं। लाल गेंद प्रारूप में उनका प्रदर्शन और भी अच्छा है। विदवत कावेरप्पा ने 10 फर्स्ट क्लास मैच में 21.67 के औसत से 34 विकेट झटके हैं।
बता दें, रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कर्नाटक की ओर से विदवत कावेरप्पा दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और इसी वजह से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में युवा तेज गेंदबाज को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
पंजाब किंग्स की ओर से आरसीबी के खिलाफ विदवत कावेरप्पा ने की काफी अच्छी गेंदबाजी
विदवत कावेरप्पा की सबसे अच्छी बात यह है कि वो लगातार तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के महत्वपूर्ण मैच में दोनों ही टीमों को जीतना बेहद जरूरी है।
जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी, वहीं हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।