Shashank Singh (Photo Source: BCCI/IPL)
आईपीएल 2024 के जारी सीजन में कुछ कमाल के टैलेंट देखने को मिल रहे हैं। कल 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुए 17वें मुकाबले में भी, कुछ ऐसे ही टैलेंट की झलक देखने को मिली।
बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले 32 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) ने कमाल की बल्लेबाजी की। मुकाबले में उन्होंने गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में 61* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली व अपनी टीम के लिए जीत के सूत्रधार रहे।
आईपीएल में इस पारी के बाद शशांक को लेकर क्रिकेट जगत में काफी बातचीत देखने को मिल रही है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं आखिरी कौन हैं शशांक सिंह?
छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं शशांक सिंह
बता दें कि 32 वर्षीय क्रिकेटर का जन्म 21 नवंबर 1991 को भिलाई, छत्तीसगढ़ में हुआ था और शशांक छत्तीसगढ़ के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। जब गुजरात के खिलाफ उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया, तो वह आईपीएल में छत्तीसगढ़ से आने वाले ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने आईपीएल के किसी मैच में इस अवाॅर्ड को अपने नाम किया हो।
शशांक ने जारी आईपीएल सीजन समेत कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से कुल 160 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स से पहले वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि ये वो ही शशांक सिंह हैं, जिन्हें खरीदने के लिए पिछले साल दिसंबर में हुए ऑक्शन में प्रीति जिंटा से थोड़ी गड़बड़ी हो गई थी। दरअसल, पंजाब किंग्स शशांक सिंह नाम के एक दूसरे खिलाड़ी को खरीदना चाहता था, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। लेकिन गलत काॅल की वजह से उन्हें शशांक को 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदना पड़ा था। उस वक्त पंजाब इस फैसले को गलत समझ रही थी, लेकिन अब शशांक के मैच विनिंग पारी के बाद फ्रेंचाइजी को पछतावा नहीं हो रहा होगा।