Mukesh Kumar (Photo Source: Twitter)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापट्टनम में ही चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया और इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।
इस समय खेले जा रहे हैं मैच की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नहीं खेल रहे है। बता दें, मुकेश कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में तीन ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। हालांकि चोटिल होने की वजह से उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया है।
मुकेश कुमार की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में सुमित कुमार को शामिल किया गया है। सुमित कुमार ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं और 1.2 ओवर्स में 19 रन दिए हैं। सुमित कुमार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अच्छी गेंदबाजी करने को देखेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। इस सीजन के अपने पहले मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीता था।
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना यह है कि दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में कौनसी टीम जीत करती है?