KL Rahul and Nicholas Pooran (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मुकाबला इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
हालांकि इस मैच के टॉस के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल नहीं बल्कि निकोलस पूरन को टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स की उपकप्तानी का जिम्मा सोपा गया है।
टॉस के दौरान निकोलस पूरन ने इस चीज का खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें इस लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देना चाहते हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को इस मैच में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में खिलाएगी।
निकोलस पूरन ने टॉस के दौरान कहा कि, ‘हम लोग पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यह काफी अच्छा ट्रैक दिख रहा है। बोर्ड में रन बेहद जरूरी होंगे। केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें इस लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देना चाहते हैं और यही वजह है कि इस मैच में केएल राहुल इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। सभी खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलना चाहिए।’
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला था जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।