Vivrant Sharma (Pic Source-Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और सभी 10 फ्रेंचाइजी इन पर बोली जरूर लगाना चाहेंगी।
बता दें, इस ऑक्शन में 214 भारतीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी है। सभी टीमें अपने स्क्वॉड में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगी। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में जम्मू कश्मीर के 9 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आज हम आपको इन्हीं 9 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
9- मनित सिंह जसरोटिया
Manit Singh Jasrotia (Pic Source-Twitter)
मनित सिंह जसरोटिया युवा तेज गेंदबाज है जो जम्मू के कठुआ डिस्ट्रिट के हैं। मनित सिंह जसरोटिया के पास लगातार 145 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है।
8- बसित बशीर
Basit Bashir (Pic Source-Twitter)
बसित बशीर इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के नेट गेंदबाज रह चुके हैं। वो जम्मू कश्मीर U16 और U19 टीम से भी भाग ले चुके हैं। बशीर की गेंदबाजी की प्रशंसा पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी की थी।
7- वसीम बशीर
Waseem Bashir (Pic Source-Twitter)
वसीम बशीर की तुलना भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक से की जाती है जो जम्मू कश्मीर के ही है और भारत के लिए वनडे और टी20 में खेल चुके हैं। जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में इरफान पठान ने वसीम बशीर को मेंटर के रूप में गेंदबाजी को लेकर काफी चीजों के बारे में बताया था।
6- मुजतबा यूसुफ
Mujtaba Yousuf (Pic Source-Twitter)
मुजतबा यूसुफ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंज बैंगलोर के नेट गेंदबाज रह चुके हैं। मुजतबा यूसुफ जम्मू कश्मीर के लिए टी20 डेब्यू 2018 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर चुके हैं। यही नहीं उन्होंने वनडे में डेब्यू 2019 विजय हजारे ट्रॉफी में किया था।
5- रसिक सलाम डार
Rasikh Salam Dar. (Photo Source: Twitter)
जम्मू और कश्मीर के लिए रसिक सलाम डार ने हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने यही काम मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी किया है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2019 आईपीएल में 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था जिसके बाद 2022 में फ्रेंचाइजी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 लाख रुपए में ही रसिक सलाम डार को सौंप दिया।
4- विवरांत शर्मा
Vivrant Sharma (Pic Source-Twitter)
विवरांत शर्मा को जम्मू और कश्मीर के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। यही नहीं वो टीम के लिए ऑफ स्पिनर की भी भूमिका निभा सकते हैं। 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में शर्मा ने जम्मू और कश्मीर के लिए 56.42 के शानदार औसत से 395 रन बनाए थे। विवरांत शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीन मैच में 79 रन बनाए थे।
3- नासिर लोन
Nasir Lone (Pic Source-Twitter)
नासिर लोन भी जम्मू और कश्मीर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और जम्मू और कश्मीर की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
2- आबिद मुस्ताक
Abid Mushtaq (Pic Source-Twitter)
आबिद मुस्ताक काफी अच्छे स्पिनर भी हैं और वो नीचे आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बना सकते हैं। आबिद मुस्ताक ने 20 फर्स्ट क्लास मैच, 29 लिस्ट A मुकाबले और 20 टी20 मैच जम्मू और कश्मीर के लिए खेले हैं और कुल मिलाकर 121 विकेट अपने नाम किए हैं।
1- शुभम पुंडिर
Shubham Singh Pundir (Pic Source-Twitter)
शुभम पुंडिर का जन्म देहरादून में हुआ था लेकिन वो जम्मू और कश्मीर के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने जम्मू और कश्मीर के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू 2015 में रणजी ट्रॉफी में किया था। शुभम पुंडिर ने 68 टी20 में 111.73 के स्ट्राइक रेट से 695 रन बनाए है।