IPL 2024: Heinrich Klaasen
आईपीएल (IPL) 2024 के 8वें मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। SRH के लिए हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने तूफानी पारी खेली। हालांकि, उनकी इस पारी के दौरान पिता को चीयर करते हुए उनकी बेटी का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है।
दरअसल, जब हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनकी 14 महीने की बेटी Laya स्टैंड से अपने पिता को चीयर करती हुई नजर आई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें क्लासेन की बेटी स्टैंड से SRH का झंडा लहराते हुए दिख रही है और पिता उत्साहवर्धन कर रही है।
फ्रेंचाइजी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वायरल वीडियो को शेयर किया है। जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
ये रही हेनरिक क्लासेन को चीयर करती उनकी बेटी का वायरल वीडियो
A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)
SRH ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की आतिशी बल्लेबाजी ने किसी को हैरान कर दिया। उसने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर बनाया। जो इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
अभिषेक शर्मा (63) और ट्रैविस हेड (62) की जोड़ी ने हैदराबाद को मजबूत शुरुआत दी। वहीं क्लासेन (80*) और एडन मार्करम (42) के बीच 116 रनों की साझेदारी ने SRH को एक शानदार स्थिति में पहुंचा दिया। क्लासेन ने अपनी आतिशी पारी के बाद विराट कोहली को पछाड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस काफी प्रयासों के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रनों का स्कोर ही बना सकी और 31 रनों से मुकाबला हार गई। तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 34 गेंदों पर 64 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की।