Gujrat Titans (Photo Source: Getty Images)
IPL 2024, Gujrat Titans (GT) Records at their home ground: आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है, गुजरात टाइटंस की टीम पिछले दोनों सीजनों में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई है। आईपीएल 2022 में पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर टीम चैंपियन बनी थी। पिछले सीजन टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल के आगामी सीजन में टीम इस सीजन बड़े बदलाव के साथ नजर आने वाली है। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से 15 करोड़ रूपए में ट्रेड किया था। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को आगामी सीजन के लिए कप्तान नियुक्त है। हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया है।
शुभमन गिल ने बल्ले से पिछले दोनों सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल दिखाया है। कप्तानी करते हुए भी शुभमन गिल टीम को शानदार रिजल्ट देना चाहेंगे। आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। होमग्राउंड अहमदाबाद स्टेडियम में अब तक गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड कैसा रहा है आइए आपको बताते हैं-
होमग्राउंड अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस ने अपने होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में अब तक 10 मैच खेले हैं। जिसमें से 6 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है और 4 मुकाबले अब तक हारे हैं। होमग्राउंड में टीम का विनिंग प्रतिशत 60 का है।
IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड
डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज