Virat, Maxwell And Faf (Image Credit- Instagram)
स्टार स्पोर्ट्स ने बेंगलुरु में स्टार नहीं फार इवेंट को होस्ट किया था। इस बेहतरीन इवेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी थे। उन्होंने इस इवेंट में टीम को लेकर कई बातों का खुलासा किया। यही नहीं उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली की भी जमकर प्रशंसा की।
ग्लेन मैक्सवेल को लेकर आरसीबी कप्तान ने कहा कि, ‘जब मैं आरसीबी टीम में शामिल हुआ था तब टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो बेहतरीन थे और मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा था। मुझे उन लोगों की मजबूत मानसिकता का इस्तेमाल करना काफी अच्छा लगता है जो काफी ताकतवर है और उन्हें अपनी क्षमता के बारे में पता है। इससे मेरा काम भी थोड़ा आसान हो जाता है। ग्लेन मैक्सवेल हमेशा अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण रन बनाने की कोशिश करते हैं। आरसीबी में उनका समय काफी शानदार रहा है।
मुझे नहीं लगता कि आईपीएल से पहले हमने ग्लेन मैक्सवेल की पूरी काबिलियत को देखा था। वो हमेशा छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेलते थे। लेकिन बीच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 80 रन और 90 रन बनाए। लेकिन आरसीबी के साथ हमने यह देखा कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दो साल उनके काफी अच्छे रहे हैं और मैं यह कह सकता हूं कि पिछले सीजन में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इससे मेरा काम काफी आसान हो गया था। ग्लेन मैक्सवेल काफी घातक बल्लेबाज है खासतौर पर स्पिनर्स के सामने।
स्पिनर्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल काफी घातक होते हैं और जब आप उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपको भी वैसा ही खेल खेलना होता है। कभी-कभी आप उनकी गति के साथ बल्लेबाजी करते हैं लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि वो आपसे भी ज्यादा तेजी से रन बना रहे होते हैं। पिछले दो सालों में उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर भी काफी अच्छा रहा है।’
महेंद्र सिंह धोनी का क्या इंपैक्ट है फाफ डु प्लेसिस के ऊपर?
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फाफ ने कहा कि, ‘धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान है और मैं खुद को लकी मानता हूं कि कुछ साल मैंने उनके साथ बिताए। मुझे लगता है कि उनके साथ रहना मेरे करियर का बहुत अच्छा समय था। महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग का साथ सच में काफी अच्छा है। मैं जब भी उन्हें देखता हूं तो ऐसा लगता है कि वो मेरे बड़े भाई है। आरसीबी और चेन्नई मैच में यह देखना काफी रोमांचक होगा कि कौन किसका साथ देता है। धोनी की वजह से चेन्नई टीम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और आरसीबी को लोग इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि टीम में विराट कोहली है। यही वजह है कि मैं अपने आप को बहुत लकी मानता हूं।’
फाफ ने आगे कहा कि, ‘गेंदबाजी की बात की जाए तो मुझे लगता है कि इस बार हमारी टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हुए हैं। टीम के पास मयंक डागर है जो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वो बाए हाथ के स्पिनर है और आगामी सीजन में युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। बुरा लग रहा है कि हर्षल पटेल और हसारंगा अब आरसीबी का हिस्सा नहीं है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि यह दोनों खिलाड़ी भी आगामी सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
हमारे पास आकाशदीप, यश दयाल और भी कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं जिनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। विराट कोहली की बात की जाए तो उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। वो हमेशा काफी ऊर्जा में रहते हैं और जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हैं। विराट कोहली खेल के लिए हमेशा फोकस रहते हैं।’