Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास

22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 17वें सीजन का क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल का पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat titans) खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

बता दें कि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew wade) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 21 मार्च से शेफील्ड शील्ड क्रिकेट का फाइनल मैच जोकि साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच वेड के फर्स्ट क्लास करियर का आखिरी मैच साबित होने वाला है।

हालांकि, मैथ्यू वेड का यह रिटायरमेंट सिर्फ फर्स्ट क्लास क्रिकेट से है, लेकिन वो आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में गुजरात अपने पहले मैच में 24 मार्च को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।

मैथ्यू वेड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर एक नजर

तो वहीं आपको मैथ्यू वेड के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने 165 मैचों में 19 शतक और 54 अर्धशतक की मदद से कुल 9183 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 442 कैच लपकने के साथ 21 स्टंपिंग भी की हैं।

इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 वनडे और 85 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 26.3 की औसत से कुल 1867 रन बनाए हैं, तो वहीं टी20 में उन्होंने 26.7 की औसत और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 1175 रन बनाए हैं।

आईपीएल के पहले फेज की ही घोषणा

साथ ही बता दें कि मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2024 के सिर्फ पहले ही फेज की घोषणा की है। इस फेज में कुल 21 मैच खेले जाएंगे। साथ ही जैसे ही आमचुनाव का कार्यक्रम तय होता है, उसके बाद बीसीसीआई भी आईपीएल के बचे हुए शेड्यूल की घोषणा कर सकता है।

আরো ताजा खबर

कुलदीप यादव का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध, इंग्लैंड सीरीज में भी शामिल होने पर मंडराया खतरा

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर ये साफ हो गया है कि टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले...

यशस्वी जायसवाल आखिर क्यों दिखा रहे इतनी जल्दबाजी, चेतेश्वर पुजारा ने एप्रोच को लेकर किया फुल एनालिसिस

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। मेन इन ब्लू के लिए एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो 2024 में जबरदस्त लय...

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: महाराष्ट्र की जीत में चमके रुतुराज गायकवाड़, ठोका तूफानी शतक

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ 74 गेंदों में नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके...

मैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को SA20 में खेलते देखना पसंद करूंगा: एलन डोनाल्ड

(Image Credit- Twitter X)साल 2023 में अपनी शुरुआत से ही SA20 बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने में सफल रही है। तो वहीं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों...