Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2024 के जारी सीजन के बीच गुजरात टाइटंस (GT) की टीम एक खास तरह की जर्सी पहनते हुए नजर आने वाली है। बता दें कि GT अपने आखिरी लीग मैच में कैंसर की जागरूकता बढ़ाने के लिए लैवेंडर कलर की एक स्पेशल जर्सी पहनकर खेलती हुई दिखेगी।
गुजरात टीम के खिलाड़ी 13 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने होने वाले आखिरी लीग मैच में, कैंसर के खिलाफ लड़ाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेंगे। यह इशारा कैंसर के रोगियों में परिणामों में सुधार के लिए शीघ्र पता लगाने, और गुणवत्तापूर्ण देखभाल तक पहुंच के महत्व की याद दिलाने के रूप में काम करेगा।
साथ ही बता दें कि गुजरात का यह आखिरी लीग मैच 13 मई, सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाला है, जो जारी आईपीएल सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए गुजरात को काफी मशक्कत करनी होगी।
प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है गुजरात टाइटंस
दूसरी ओर, जारी सीजन में साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम इस वक्त आईपीएल की पाॅइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई है। इस दौरान गिल एंड कंपनी को 7 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है।
साथ ही बता दें कि गुजरात को अपने पिछले तीन मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अब गुजरात टाइटंस को अगर जारी आईपीएल सीजन के प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उन्हें अपने आगामी मैच में 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (CSK) हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।